जय बच्चन ने महिलाओं के लिए भारत को असुरक्षित बताया।
जय बच्चन ने महिलाओं के लिए भारत को असुरक्षित बताया।
अमिताभ बच्चन सरकारी विज्ञापनों में करते हैं उत्थान के दावे।
19 जुलाई को राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सदस्य श्रीमती जया बच्चन ने देश में महिलाओं की स्थिति पर सरकार को आड़े हाथों लिया। जया ने कहा कि आज भारत में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं। जया ने एक मानवाधिकार से जुड़ी एक संस्था की रिपोर्ट भी बताई, जिसमें महिलाओं पर हुए अत्याचारों के आंकड़े थे। जया ने आरोप लगाया कि सरकार कुछ भी नहीं कर रही है। जया के सवालों का जब केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. देवेन्द्र कुमार देने लगे तो जया ने बीच में टोकते हुए कहा कि आपको मध्यप्रदेश, कठुआ जैसे कांडों के बारे में बताना चाहिए। जया के कथन का कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने भी समर्थन किया। मंत्री के जवाब से जया बच्चन गुस्से में नजर आईं। 19 जुलाई को जया बच्चन का जो रुख देखने को मिला, उससे प्रतीत होता है कि देश ख्यात नाम बच्चन परिवार में विचारों का मतभेद है। जहां जया को भारत महिलाओं के लिए असुरक्षित लगता है, वहीं उनके पति सुपर स्टार अमिताभ बच्चन महिलाओं के उत्थान के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। गांव में महिलाओं के लिए शौचालय बनवाने हों या फिर दो बूंद पोलियो की दवा पिलानी हो, सभी सरकारी विज्ञापनों में अमिताभ पूरी शिद्दत के साथ अपना किरदार निभा रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि अमिताभ इन विज्ञापनों का सरकार से कोई मेहनताना नहीं लेते हैं। एक तरह से अमिताभ बच्चन केन्द्र सरकार के ब्रांड एम्बेसेडर की भूमिका निभा रहे हैं। देखना है कि जया के इस रुख पर अमिताभ की क्या प्रतिक्रिया आती है। मालूम हो कि समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन को लगातार दूसरी बार राज्यसभा में भेजा है। जया के चयन पर दिग्गज नेता नरेश अग्रवाल ने सपा से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था।