मोदी सरकार संसद में बहुमत साबित करने में सफल।

मोदी सरकार संसद में बहुमत साबित करने में सफल।
अविश्वास प्रस्ताव पर बहस शुरू होते ही बीजू जनता दल के सांसदों का बायकाट। शिव सेना का भी साथ मिला।


केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ टीडीपी ने अविश्वास प्रस्ताव रखा उस पर बीस जुलाई को सभी राजनीतिक दलों की ओर से जोरदार बहस की गई। हालांकि अभी मत विभाजन होना है, लेकिन दिनभर की कार्यवाही से साफ प्रतीत है कि मोदी सरकार बहुमत साबित करने में सफल है। अविश्वास प्रस्ताव बहस शुरू होते ही बीजू जनता दल के सांसदों ने बहस का ही बायकाट किया। वहीं शिव सेना ने भी घोषणा कर दी कि वे मत विभाजन में भाग नहीं लेंगे। यानि अब फ्लोर पर 500 सांसदों से भी कम रहेंगे। ऐसे में मोदी सरकार आसानी के साथ बहुमत सिद्ध कर देंगी। अलबत्ता आज दिन भर बहस में मोदी सरकार को भी तीखे आरोपों का सामना करना पड़ा।
सरकार का कथनः
अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उस सरकार के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया है जिसे संसद में पूर्ण बहुमत है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी के साथ विकास कर रहा हैं। प्रधानमंत्री के कहने मात्र से देश के हजारों लोगों ने रसोई गैस की सब्सिडी का त्याग कर दिया। सरकार ने गरीबों की भलाई के लिए जो कार्य किए हैं उसी का परिणाम है कि भाजपा की बीस से भी अधिक राज्यों में सरकारें हैं। नोट बंदी के बाद ही यूपी में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है।

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...