आदर्श जाट महासभा ने किया अजमेर एसपी राजेश सिंह का स्वागत।
आदर्श जाट महासभा ने किया अजमेर एसपी राजेश सिंह का स्वागत।
25 जुलाई को अखिल भारतीय आदर्श जाट महासभा के प्रतिनिधियों ने अजमेर के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह च ौधरी का स्वागत किया। इस अवसर पर एसपी च ौधरी ने सभी के सहयोग की अपेक्षा की। स्वागत करने वालों में महासभा की युवा विंग के अध्यक्ष एडवोकेट विजय पाल च ौधरी, प्रदेश महासचिव मदन गौरा, विधिक सलाहकार शंकर लाल च ौधरी, रामस्वरूप कुडी, रामकिशोर खैदाव, अमरचंद अवासर, धरनी धज्याणी आदि शामिल थे।