मुफ्त में हेलमैट लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 26 जुलाई से।

मुफ्त में हेलमैट लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 26 जुलाई से।
अजमेर में 15 अगस्त को होगी राष्ट्र रक्षा संकल्प रैली।


अजमेर की शहीद भगत सिंह नौजवान सभा प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी 15 अगस्त को राष्ट्र रक्षा संकल्प रैली निकाल रही है। गत वर्ष रैली में शामिल कोई 2500 लोगों को निःशुल्क हेलमैट दिए गए, लेकिन इस बार 15 अगस्त को 5 हजार लोगों को निःशुल्क हेलमैट दिए जाएंगे। 25 जुलाई को सभा के प्रतिनिधि विजय तत्ववेदी, सुरेश शर्मा, प्रमोद जैन, पवित्र कोठारी, एडवोकेट एसपी गांधी, चन्द्रभान प्रजापति, सुशील सोनी आदि ने बताया कि मुफ्त में हेलमैट लेने के लिए 26 जुलाई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। 5 हजार रजिस्ट्रेशन होने के साथ ही वेबसाइट अपने आप बंद हो जाएंगी, इसलिए इच्छुक व्यक्ति पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवावे। रजिस्ट्रेशन के समय ही दस स्थानों के ऑप्शन दिए जाएंगे। एक स्थान को चिन्हित कर संबंधित व्यक्ति रजिस्ट्रेशन की रसीद प्राप्त कर सकता है। 15 अगस्त को रैली के समय रसीद दिखाने पर ही हेलमैट दिया जाएगा। हेलमैट का वितरण 15 अगस्त को दोपहर दो बजे से रीजनल कॉलेज चौराहे पर शुरू होगा। यहीं से राष्ट्र रक्षा संकल्प रैली को केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत हरी झंडी दिखाएंगे। संकल्प रैली रामनगर, महावीर सर्किल, नया बाजार, मदार गेट, डिग्गी चौक, केसरगंज, गांधी भवन चौराहा, कचहरी रोड होते हुए बजरंगढ़ स्थित विजय स्मारक पर समाप्त होगी। यहीं पर देश भक्ति का कार्यक्रम भी होगा। रैली में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति हेलमैट के लिए अपना रजिस्ट्रेशन ूूूण्ेइेदेंरउमतण्बवउ पर कर सकते हैं। हेलमैट और रैली के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9636007744 पर विजय तत्ववेदी, 9214002201 पर प्रमोद जैन, 9414007677 पर पवित्र कोठारी, 9829144425 पर एसपी गांधी तथा 9414981981 पर चन्द्रभान प्रजापति से ली जा सकती है।

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...