तो आखिरी बार भी अपने ही शहर अजमेर में झंडारोहण की ख्वाहिश पूरी नहीं हुई महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल की
========
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सलाह पर सरकार के कार्मिक विभाग ने 15 अगस्त पर जिला स्तर पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस के सरकारी समारोहों में झंडा रोहण के लिए मंत्रियों को जो जिम्मेदारी दी गई है उसमें अजमेर के समारोह इस बार भी स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ही मुख्य अतिथि होंगे। राज्य स्तरीय समारोह को छोड़ कर अजमेर में अधिकांश बार 15 अगस्त और 26 जनवरी को देवनानी ने ही झंडा रोहण किया है। हालांकि देवनानी की तरह अजमेर शहर की दूसरी भाजपा विधायक श्रीमती अनिता भदेल भी महिला एवं बाल विकास विभाग की स्वतंत्र प्रभार की मंत्री हैं, लेकिन भदेल के समर्थकों को इस बात का अफसोस है कि पिछले पांच वर्षों में एक बार भी अपने ही शहर में झंडारोहण का मौका नहीं मिला। वसुंधरा सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल में इस बार का स्वतंत्रता दिवस का समारोह अंतिम है। विधानसभा चुनाव के तय कार्यक्रम के मुताबिक इसी वर्ष दिसम्बर में नई सरकार का गठन हो जाएगा। हालांकि झंडा रोहण कोई जोड़ तोड़ का खेल नहीं है, लेकिन फिर अपने ही शहर में तिरंगा फहराना शान और गर्व की बात होती है। ऐसा नहीं कि भदेल को मंत्री की हैसियत से झंडा रोहण का अवसर नहीं मिलता। इस बार भी 15 अगस्त को भदेल सवाई माधोपुर के जिला स्तरीय समारोह में झंडा रोहण करेंगी। इससे पहले भी भदेल भीलवाड़ा और चित्तौड़ के समारोहों में झंडा रोहण कर चुकी है। भदेल के समर्थकों की ख्वाहिश थी कि कम से कम इस बार तो अपने शहर में ही झंडा रोहण का अवसर मिलना ही चाहिए था। हालांकि अभी 15 अगस्त में एक सप्ताह शेष है, देखना है कि सीएम राजे भदेल के समर्थकों की ख्वाहिश का कितना सम्मान करती हैं।