अजमेर डेयरी का घी अब 330 रुपए प्रति किलो के भाव से मिलेगा। दूध के खरीद और विक्रय मूल्य में कोई बदलाव नहीं।
=====
अजमेर दुग्ध डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र च ौधरी ने घोषणा की है कि अब उपभोक्ताओं को मात्र 330 रुपए प्रति किलो के भाव से घी उपलब्ध होगा। पूर्व में 15 किलो वजन का जो टिन 7 हजार 300 रुपए में मिलता था, वह अब मात्र 5 हजार रुपए में ही मिलेगा। इसी प्रकार त्यौंहारों के सीज में मावा भी 225 रुपए प्रति किलो के भाव से उपलब्ध होगा। 18 अगस्त को एक प्रेस काॅन्फ्रंेस में डेयरी अध्यक्ष चैधरी ने बताया कि दूध के खरीद और विक्रय मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने माना कि पूर्व में इन दिनों में पशुपालकों को करीब 5 रुपए प्रति लीटर अधिक का भुगतान किया जाता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है। जिससे पशुपालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। च ौधरी ने राज्य और केन्द्र सरकार से मांग की है कि खरीद मूल्य पर अनुदान उपलब्ध करवाया जावे। च ौधरी ने बताया कि डेयरी परिसर में जो नया प्लांट बन रहा है उसमें अनुदान के तौर पर कोई 8 करोड़ रुपए की राशि बकाया हो गई है उन्होंने केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से आग्रह किया कि बकाया राशि जल्द से जल्द दिलवाई जावे। च ौधरी ने राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से आग्रह किया कि सरकारी अस्पतालों में जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य के लिए जो राशि दी जाती है उसकी एवज में डेयरी का पांच किलो घी उपलब्ध करवाया जावे। इसी प्रकार आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी डेयरी के दूध की सप्लाई शुरू करवाई जाए।