अयोध्या में राम मंदिर के लिए क्या मोदी सरकार संसद में कानून बना सकती है।

अयोध्या में राम मंदिर के लिए क्या मोदी सरकार संसद में कानून बना सकती है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिए संकेत।

20 अगस्त को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से फैसले में विलंब होने तथा आपसी बातचीत से भी हल नहीं निकलने पर अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर निर्माण कानून के जरिए भी किया जा सकता है। इसके लिए संसद में कानून बनाना पड़ेगा। नवम्बर में होने वाले चार राज्यों और अगले वर्ष होने वाले लोकसभा के चुनाव के मद्देनजर मौर्य का यह बयान राजनीतिक दृष्टि से बहुत मायने रखता है। सवाल उठता है कि क्या नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार मंदिर निर्माण के लिए संसद में कानून बनवा सकती है? राम भक्तों को उम्मीद है कि जिस प्रकार एससीएसटी एक्ट में संशोधन कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को संसद में पलटवाया गया, उसी प्रकार अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर भी संसद में कार्यवाही हो सकती है।

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...