4500 के पार ब्लाॅग।

4500 के पार ब्लाॅग।
पाठकों का स्नेह ऐसा ही बना रहे। आभार।
=====
21 अगस्त 2018 को जब मैं यह 4 हजार 504 वां ब्लाॅग लिख रहा हंू तब सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट फार्मों पर मेरे पाठकों की संख्या 8 लाख के पार हो गई है। ये 8 लाख वो पाठक हैं जिनके पास मेरे ब्लाॅग सीधे तौर पर पहुंचता है। जो पाठक आगे फारवर्ड करते हैं उनकी संख्या अलग है। मुझे इस बात का संतोष है कि मेरेे ब्लाॅग का प्रतिदिन लाखों पाठकों को इंतजार रहता है। मेरा प्रयास रहता है कि उन करंट विषयों पर लिखंू जो आम पाठकों को रुचिकर लगे। मेरी यह भी कोशिश रहती है कि ब्लाॅग को निष्पक्ष तरीके से लिखा जाए, लेकिन कई बार किसी विशेष विचारधारा वाले पाठक को ब्लाॅग पसंद नहीं आता है, इसलिए वह अपनी विचारधारा के अनुरूप टिप्पणी करता है। मैं अपनी आलोचना को भी गंभीरता से लेता हंू। कई बार पाठक सभी विषयों पर ब्लाॅक लिखने की अपेक्षा करता है। मैं पाठकों को बताना चाहता हंू कि तीन या चार से ज्यादा ब्लाॅग लिखना और लाखों पाठकों तक पहुंचाना मुश्किल भरा कार्य है। मैं लेखन की तैयारी प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से शुरू करता हंू। सायं चार बजे तक कम्पोजिंग आदि के कार्य के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का कार्य होता है। इस कार्य में मेरी पत्नी श्रीमती अचला मित्तल का भी सहयोग है। मैं उम्मीद करता हंू कि पाठकों का सहयोग पूर्व की तरह मिलता रहेगा, ताकि मैं निरंतर लिखता रहंू। मैंने पूर्व में भी आग्रह किया है कि वाट्सएप के जरिए ब्लाॅग भेजने में भारी परेशानी हो रही है। इसलिए वाट्सएप के पाठक अब मेरा फेसबुक पेज www.facebook/spmittalblogलाइक करें। जिन ग्रुप में ब्लाॅग नहीं मिल रहे हैं उनके जागरुक पाठक और मेरी प्रति स्नेह रखने वाले सोशल मीडिया के दूसरे प्लेट फार्मों से ब्लाॅग लेकर पोस्ट कर लें। मेरे ब्लाॅग स्पाॅट पर भी एक लाख से भी ज्यादा पाठक हैं तथा फेसबुक पेज तीस हजार पाठकों तक पहुंच रहा है।
एस.पी.मित्तल) (21-08-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...