अब किशनगढ़ से दिल्ली की फ्लाइट  8 अक्टूबर से।

अब किशनगढ़ से दिल्ली की फ्लाइट  8 अक्टूबर से। बुकिंग शुरू।
======
अजमेर के निकट किशनगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट आगामी 8 अक्टूबर से शुरू होगी। किशनगढ़ एयरपोर्ट के निदेशक अशोक कपूर ने बताया कि स्पाइक जेट की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू हो गई है। पहले यह फ्लाइट 1 अक्टूबर से शुरू होनी थी, लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी समस्याओं को देखते हुए फ्लाइट 8 अक्टूबर से शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूर्व घोषित समय में भी थोड़ा बदलाव किया गया है। अब दिल्ली से उड़ान सायं 4ः10 पर होगी और हवाई जहाज 5ः10 बजे किशनगढ़ पहुंचेगा। 72 सीटर वाला विमान सायं 5ः30 बजे किशनगढ़ से उड़ान भरेगा जो करीब 6ः30 बजे दिल्ली पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल किराया 2 हजार से ढाई हजार रुपए तक आ रहा है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में किशनगढ़ एयरपोर्ट से उदयपुर के लिए फ्लाइट शुरू हुई थी, लेकिन यात्रीभार नहीं मिलने की वजह से थोड़े दिनों में ही इस फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। एयरपोर्ट के निदेशक कपूर ने उम्मीद जताई कि दिल्ली के लिए यात्रीभार उपलब्ध होगा।
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...