सर्वे के आधार पर मिलेगा भाजपा का टिकिट-वसुंधरा राजे।

सर्वे के आधार पर मिलेगा भाजपा का टिकिट-वसुंधरा राजे।
अजमेर में आम आदमी पार्टी के दो उम्मीदवार घोषित।
=====
8 सितम्बर को बीकानेर संभाग में गौरव यात्रा के दौरान राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि सर्वे के आधार पर भाजपा का टिकिट मिलेगा। उन्होंने कहा कि नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधानसभा वार भाजपा के नेताओं का सर्वे करवाया जा रहा है। इस सर्वे के आधार पर ही उम्मीदवार का चयन होगा। जिस कार्यकर्ता को टिकिट मिलेगा, पूरे क्षेत्र के कार्यकर्ता उसके साथ होंगे। जिसका पलड़ा भारी होगा, उसे ही उम्मीदवार बनाया जाएगा। सबको साथ लेकर चलने वाले को ही अवसर मिलेगा। सीएम ने सर्वे की बात तब कही है, जब दो दिन पहले ही राष्ट्रीय नेतृत्व ने राजस्थान की चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा की है। माना जा रहा है कि इस समिति के माध्यम से ही उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया होगी। अब मुख्यमंत्री ने सर्वे की बात को कहकर सभी को चैंका दिया है। यहां उल्लेखनीय है कि इस समय 200 में से 160 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के विधायक हैं इनमें से सभी दोबारा से टिकिट चाहते हैं। कई विधायकों ने तो प्रचार भी शुरू कर दिया है।
आप के दो उम्मीदवार घोषितः
8 सितम्बर को आम आदमी पार्टी की नेता और विधायक अलका लाम्बा ने अजमेर का दौरा किया। लाम्बा ने मीडिया से संवाद करते हुए कहा कि अजमेर जिले के पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से रियाज अहमद तथा ब्यावर से मंजीत सिंह पार्टी के उम्मीदवार होंगे। उन्होंने कहा कि नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 200 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार खड़े होंगे। 50 उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही जाएगी। लाम्बा ने कहा कि इंजीनियर, किसान, बुद्धिजीवी आदि वर्ग के इच्छुक व्यक्ति उम्मीदवारी के लिए आवेदन कर सकते हैं। लाम्बा ने कहा कि राजस्थान में आम जनता भाजपा और कांग्रेस के बीच पिस रही है। पांच-पांच वर्ष का राज होने की वजह से आम लोग त्रस्त हैं। लेकिन अब आम आदमी पार्टी राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा के विकल्प के तौर पर सामने आएगी। चुनाव के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी राजस्थान में सभाओें को संबोधित करेंगे। जल्द ही राजस्थान के लिए पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र जारी किया जाएगा।
एस.पी.मित्तल) (08-09-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...