10 सितम्बर के बंद को सफल बनाने के लिए अजमेर में सड़कों पर उतरे कांग्रेसी।

10 सितम्बर के बंद को सफल बनाने के लिए अजमेर में सड़कों पर उतरे कांग्रेसी। सांसद रघु शर्मा ने संभाली कमान।
=====
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में लगातार वृद्धि और महंगाई के बढ़ने के विरोध में कांग्रेस ने 10 सितम्बर को भारत बंद का आहवान किया है। पिछले पांच माह में यह तीसरा अवसर है जब भारत बंद हो रहा है। भारत बंद के अंतर्गत अजमेर में बंद को सफल बनाने के लिए 8 सितम्बर को कांग्रेस के सांसद रघु शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रमुख बाजारों में लोगों से जनसम्पर्क किया। कांग्रेसियों ने दुकानदारों से आग्रह किया कि वे 10 सितम्बर को अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। सांसद  शर्मा के साथ देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़, शहर अध्यक्ष विजय जैन, पूर्व विधायक डाॅ श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व मेयर कमल बाकोलिया, प्रदेश मंत्री महेन्द्र सिंह रलावता, दीपक हासानी आदि साथ थे। इससे पहले सांसद शर्मा ने मीडिया से संवाद करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमती 120 डाॅलर प्रति बैरल थी, तब कांग्रेस के शासन में 75 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल की बिक्री की गई। आज जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 70 डाॅलर प्रति बैरल मिल रहा है तब देश में पेट्रोल 80 रुपए के पार हो गया है। देश की जनता यह जानना चाहती है कि आखिर पेट्रोल डीजल की कमाई कहां जा रही है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल महंगाई के बढ़ने से आम लोगों में सरकार के प्रति गुस्सा है। इस गुस्से को इजहार करने के लिए ही कांग्रेस ने 10 सितम्बर को भारत बंद का आहवान किया है। उन्होंने कहा कि दस सितम्बर को अजमेर जिले में पूर्ण बंद रखा जाएगा। सांसद ने जिले भर के दुकानदारों से भी अपील की है कि वे स्वैच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। उन्होंने कहा कि बंद को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने रणनीति बनाई है।
पांच माह में तीसरा बंदः
10 सितम्बर को तीसरा अवसर होगा जब पिछले पांच माह में भारत बंद का आहवान किया गया है। पूर्व में दो अप्रैल को एससी एसटी एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भारत बंद का आहवान हुआ था और 6 सितम्बर को ही इस एक्ट को लेकर संसद में जो बदलाव किया गया उसके विरोध में बंद रखा। देशव्यापी बंद विषम परिस्थितियों में ही होता रहा है।
एस.पी.मित्तल) (08-09-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...