धड़ल्ले से जा रहा है पवित्र पुष्कर सरोवर में सीवरेज का पानी।

धड़ल्ले से जा रहा है पवित्र पुष्कर सरोवर में सीवरेज का पानी।
सीएम की घोषणा भी मजाक बनी। प्रधानमंत्री के आने की तैयारी।
=========
राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा का समापन हिन्दुओं के प्रमुख तीर्थ स्थल पुष्कर में होगा। तय कार्यक्रम के मुताबिक समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी भाग लेंगे। यानि सितम्बर के आखिरी दिनों में पुष्कर में राजनीति का मेगा शो होगा। लेकिन इसे अफसोसनाक ही कहा जाएगा कि पुष्कर तीर्थ के पवित्र सरोवर में अब भी बरसात के पानी के साथ सीवरेज का गंदा पानी समा रहा है। पुष्कर में 3 सितम्बर को अच्छी बरसात हुई। इस बरसात की वजह से ही नृसिंह घाट, जयपुर घाट, कर्माचंल घाट से बरसात को जो पानी सरोवर में गया उसके साथ सीवरेज का पानी भी पवित्र सरोवर में समा गया। असल में सीवरेज के पानी को रोकने के लिए अधिकारियों ने सावित्री मंदिर मार्ग पर टैंक बनाया है और फिर इस टैंक से पानी को पाइप लाइन के जरिए एक किलोमीटर दूर एसटीपी में डाला जाता है। लेकिन यह टैंक थोड़ी सी बरसात में ही भर जाता है और फिर बेक प्रेशर से सीवरेज लाइन का पानी उफन कर नृसिंह घाट, जयपुर घाट और कर्माचंल घाट से सरोवर में चला जाता है। गत वर्ष सीएम ने पुष्कर में चार करोड़ बीस लाख रुपए की घोषणा की ताकि सीवरेज का गंदा पानी सरोवर में जाने से रोका जा सके। लेकिन एक साल होने को आया,लेकिन आज तक भी सीवरेज का गंदा पानी नहीं रुका है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिस पवित्र सरोवर के पानी का लाखों श्रद्धालु आचमन करते हैं, उसमें सीवरेज का पानी जा रहा है। इससे श्रद्धालु की धार्मिक भावनाओं भी आहत हो रही है। इस समय पुष्कर में विकास के नाम पर करोड़ों रुपया खर्च हो रहा है। इसमें केन्द्र सरकार का पैसा भी शामिल हैं। लेकिन इसे अफसोसनाक ही कहा जाएगा कि अधिकारियों और इंजीनियरों के द्वारा सीवरेज का पानी नहीं रोका जा सका है। अब जब प्रधानमंत्री स्वयं पुष्कर आ रहे हैं तब यह और भी शर्मनाक हो जाता है कि हिन्दुओं के तीर्थ स्थल के पवित्र सरोवर में सीवरेज का पानी जा रहा है। सीएम की योजना क्रियान्विति नहीं होने के अधिकारियों के पास सौ बहाने हो सकते हैं। लेकिन पुष्कर के भाजपा विधायक सुरेश सिंह रावत और नगर पालिका के भाजपाई अध्यक्ष कमल पाठक अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। हालांकि ये दोनों भी पुष्कर विकास के दावे करते हैं, लेकिन इन दावों की पोल सीवरेज का पानी खुले आम खोल रहा है।
एस.पी.मित्तल) (09-09-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...