राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आव्हान का भी बंद पर असर नहीं। वेट घटाने पर की थी सरकार की प्रशंसा।
=====
10 सितम्बर को राजस्थान के प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों में राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से पूरे पृष्ठ का विज्ञापन प्रकाशित हुआ है। इस रंगीन विज्ञापन मं प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का फोटो लगा कर कहा गया कि 10 सितम्बर को पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। यह बात इसलिए लिखी गई क्योंकि पेट्रोल डीजल की मूल्य वृद्धि के विरोध में कांगेस ने 10 सितम्बर को भारत बंद रखा। लेकिन ऐसोसिएशन के इस विज्ञापन का राजस्थान भर के पेट्रोल पंप मालिकों पर कोई असर नहीं हुआ, क्योंकि सभी जगह पेट्रोल पम्प बंद रहे। इस विज्ञापन में पेट्रोल पम्प खुले रखने के साथ-साथ राज्य सरकार और वसुंधरा राजे की भी प्रशंसा की गई। कहा गया कि राजस्थान में पेट्रोल डीजल पर चार प्रतिशत वेट घटाकर सीएम ने दृढ़इच्छा शक्ति दिखाई है। जिसका सीधा लाभ जनता का होगा। हालांकि इस विज्ञापन में ऐसोसिएशन के किसी पदाधिकारी का नाम नहीं है। अजमेर में ऐसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संतोष बर्मन का जयपुर रोड स्थित पेट्रोल पम्प भी 10 सितम्बर को बंद रहा।
बंद सफलः
कांग्रेस के भारत बंद के अंतर्गत 10 सितम्बर को राजस्थान बंद भी सफल रहा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि लोगों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं। जाहिर है कि राज्य और केन्द्र सरकार के प्रति लोगों में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पेट्रोल डीजल पर चार प्रतिशत वेट क्यों घटाया है। इसे प्रदेश की जनता सब समझती है। चुनाव के मौके पर इससे भाजपा को कोई फायदा होने वाला नहीं है। अभी भी वेट ज्यादा है।