75 वर्ष पुराना हो गया अजमेर के आदर्श नगर का शिव मंदिर।

75 वर्ष पुराना हो गया अजमेर के आदर्श नगर का शिव मंदिर।
सात दिवसीय समारोह में पंडित विजय शंकर मेहता भी आएंगे।
====
अजमेर के आदर्श नगर में स्थापित शिव मंदिर अब 75 वर्ष पुराना हो गया है, हीरक जयंती का समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह पीह उपाध्यक्ष वीके अग्रवाल, सचिव हरीशचंद बंसल, कोषाध्यक्ष वीपी मित्तल, संयुक्त सचिव सुनील गोयल तथा लाल नाथानी ने बताया कि 12 से 18 सितम्बर के बीच अनेक कार्यक्रम मंदिर परिसर में आयोजित किए गए हैं। 12 सितम्बर को कलश यात्रा के साथ ध्वजा रोहण, 13 सितम्बर को आदर्श नगर क्षेत्र में प्रभात फेरी, 13 सितम्बर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रातः 9 बजे से हवन व आरती, 14 सितम्बर को सायं सात बजे से वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन, 15 सितम्बर को 501 आसनों पर सुंदरकांड पाठ 17 सितम्बर को सायं सात बजे विमल गर्ग और नरेश सैनी के द्वारा भजनों की प्रस्तुति, 18 सितम्बर को सम्मान समारोह के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। उन्होंने बताया कि 12 सितम्बर से 17 सितम्बर तक दोपहर डेढ़ बजे से सायं साढ़े पांच बजे तक मुम्बई के प्रसिद्ध संत चिदम्बरानंद महाराज के द्वारा शिवपुराण कथा का वाचन होगा। इसी प्रकार 16 सितम्बर को सायं सात बजे हनुमान चालीसा एवं जीवन प्रबंधन पर पंडित विजय शंकर मेहता के व्याख्यान होंगे। समारोह के संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 8239902371 पर हरीशचंद बंसल तथा 9829135888 पर लालनाथानी से ली जा सकती है।
एस.पी.मित्तल) (10-09-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...