अजमेर के पांच कारोबारियों के यहां 21 करोड़ रुपए से ज्यादा की अघोषित आय उजागर। 

अजमेर के पांच कारोबारियों के यहां 21 करोड़ रुपए से ज्यादा की अघोषित आय उजागर। 
======
आयकर विभाग ने अजमेर के जिन पांच कारोबारियों के यहां 12 सितम्बर से जो छापामार कार्यवाही शुरू की थी वह 14 सितम्बर को भी जारी रही। तीन दिन की अवधि में जो दस्तावेज बरामद किए उसके आधार पर ही पांचों कारोबारियों के यहां 21 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की अघोषित आय उजागर हुई है। विभाग के कोई सौ अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम संयुक्त आयकर आयुक्त एम रघुवीर के निर्देशन में काम कर रही है। जांच पड़ताल की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगता है कि पिछले तीन दिन से एम रघुवीर भी अजमेर में मौजूद हैं। जानकार सूत्रों के अनुसार नया बाजार स्थित लकड़ी और प्लाइवुड के कारोबारी रामप्रकाश प्रेम प्रकाश के यहां कोई 10 करोड़ रुपए की अघोषित सम्पत्ति आंकी गई। इस फर्म के नया बाजार स्थित निवास, गेगल और सराधना स्थित फेक्ट्रियों से एक करोड़ 5 लाख रुपए की नकद राशि बरामद की, जबकि पांच करोड़ 12 लाख रुपए का सोना जेवरात बरामद हुआ। इसी प्रकार पड़ाव स्थित जैन नमकीन के मालिक कमल जैन के आवास और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से 83 लाख रुपए नकद, तीन करोड़ की ज्वैलरी का पता चला। जैन के यहां तीन करोड़ 50 लाख की अघोषित सम्पत्ति आंकी गई। इसी प्रकार पुष्कर रोड स्थित हैचरी कारोबारी कैलाश केवलरमानी और महेश केवलरमानी के आवास तबीजी स्थित पोल्ट्री फार्म से 25 लाख रुपए नकद तथा 1 करोड़ 50 लाख रुपए की ज्वैलरी बरामद की। केवलरमानी के यहां 6 करोड़ 50 लाख रुपए की अघोषित सम्पत्ति आंकी गई। ब्रोकर सत्यनारायण जाजू के यहां 5 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए। जाजू के यहां भी कई करोड़ रुपए की अघोषित सम्पत्ति मिली है। जाजू के यहां कुछ दस्तावेज हवाला कारोबार के भी बरामद किए गए हैं। वहीं डीडराइटर अनिल भारद्वाज के यहां से 30 लाख रुपए नकद बरामद हुए हैं, यहां एक करोड़ रुपए की अघोषित सम्पत्ति आंकी जा रही है। सूत्रों ने बताया कि अनिला भारद्वाज का हवाला कारोबार से संबंध नहीं पाया गया है।
व्यापार जगत में हड़कंपः
तीन दिनों से आयकर विभाग ने जो छापामार कार्यवाही की है, उससे अजमेर के व्यापार जगत में हड़कंप मचा हुआ है। माना जा रहा है कि आयकर विभाग ने इन कारोबारियों के यहां से जो दस्तावेज बरामद किए हैं उनसे अन्य व्यापारी भी जांच के दायरे में शामिल हो सकते हैं। वहीं आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार अजमेर में अभी जांच पड़ताल का काम जारी रहेगा। व्यापारियों के प्रतिनिधियों का कहना है कि बाजार में पहले से ही मंदी का दौर चल रहा है, ऐसे में छापामार कार्यवाही के बाद हालात और बिगड़ंेगे। विभाग ने जिन कारोबारियों के यहां ताजा कार्यवाही की है उनके बारे में यह माना जाता है कि वे टैक्स का भुगतान ईमानदारी के साथ करते हैं।
एस.पी.मित्तल) (14-09-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...