प्रधानमंत्री की सभा के लिए जायरीन की विश्राम स्थली पर भूमि पूजन। दिग्गज भाजपाई जुटे।
=======
6 अक्टूबर को अजमेर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आम सभा को लेकर 29 सितम्बर को कायड़ स्थित जायरीन की विश्राम स्थली पर भूमि पूजन किया गया। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा कि हमारी संस्कृति के अनुरूप जब कोई बड़ा और शुभ कार्य होता है तो भूमि का पूजन भी किया जाता है। चूंकि इसी विश्राम स्थली पर प्रधानमंत्री की बड़ी सभा होगी, इसलिए भूमि पूजन करना जरूरी हो गया था। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस पूजा के बाद प्रधानमंत्री की सभा बिना किसी बाधा के सम्पन्न होगा। इस अवसर पर धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत,स्कूल शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, एडीए के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, डिप्टी मेयर सम्पत सांखला, पूर्व मंत्री श्रीकिशन सोनगरा, देहात भाजपा के अध्यक्ष बीपी सारस्वत, किशनगढ़ के विधायक भागीरथ च ौधरी आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा का समापन 6 अक्टूबर को पुष्कर में होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री की सभा रखी गई है। इसी विश्राम स्थली में ख्वाजा साहब की उर्स में लाखों जायरीन ठहरते हैं।