संघ भी चाहता है मुसलमान युक्त मजबूत भारत।

संघ भी चाहता है मुसलमान युक्त मजबूत भारत।
समाज के सभी क्षेत्रों में स्वयं सेवक सक्रिय। 
वरिष्ठ नागरिकों की शाखा वार्षिकोत्सव।
=======
30 सितम्बर को अजमेर के बीके कौल नगर स्थित हनुमान वाटिका में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की वरिष्ठ नागरिकों की शाखा का वार्षिकोत्सव हुआ। समारोह में मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए धर्म जागरण मंच के विभाग प्रमुख उमाशंकर ने कहा कि समाज में संघ की कार्यप्रणाली को लेकर बेवजह का भ्रम फैला रखा है। संघ के बारे में आप तभी जान सकते हैं, जब शाखा में आएंगे। शाखा में आने के बाद ही आपको पता चलेगा कि समाज को मजबूत बनाने में स्वयं सेवक की कितनी भूमिका है। आज समाज के हर क्षेत्र में स्वयं सेवक सक्रिय हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ भी जरुरतमंद को पहुंचाया जा रहा है। यह सब स्वयं सेवक अपने बूते पर करता है। संघ को जाने बगैर ही कहा जाता है कि संघ मुस्लिम विरोधी है, जबकि हकीकत में संघ मुसलमान युक्त मजबूत भारत चाहता है। इसलिए संघ के शीर्ष प्रतिनिधि इन्द्रेश कुमार के नेतृत्व में मुस्लिम विचार मंच बना रखा है। इस मंच के माध्यम से मुसलमानों की तकलीफों को भी दूर किया जाता है। यही वजह है कि जब बड़ी संख्या मुसलमान भी संघ की ओर आकर्षित हो रहे हैं। संघ चाहता है कि समाज में समरसता बनी रहे ताकि हर परिवार में सम्पन्नता हो। समारोह में शाखा के प्रभारी भंवरलाल शर्मा ने वर्ष भर की गतिविधियों का ब्यौरा रखा। वरिष्ठ नागरिकों के व्यायाम प्रस्तुत कर अपने स्वास्थ्य होने का परिचय दिया। वरिष्ठ नागरिक सर्वेश्वर अग्रवाल का कहना था कि प्रतिदिन प्रातः 6 बजे बुजुर्गों के लिए शाखा लगाई जाती है। समारोह में सामान्य ज्ञान, पेटिंग आदि की प्रतियोगिता भी हुई। स्वयं सेवकों के परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे।
एस.पी.मित्तल) (01-10-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...