अजमेर में होटल मानसिंह के रक्तदान शिविर में दिखा उत्साह।
======
2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर अजमेर में वैशाली नगर स्थित होटल मानसिंह परिसर में रक्तदान शिविर हुआ। होटल के जनरल मैनेजर अजय पीटर डेविड ने बताया कि यह शिविर प्रति वर्ष 2 अक्टूबर को सामाजिक सरोकारों के तहत किया जाता है। शिविर में करीब 200 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, जिसे सरकारी जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा करवाया गया है। शिविर में होटल के स्टाफ के साथ-साथ काॅलेज और एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने रक्त किया। रक्तदान के लिए युवाओं में उत्साह देखा गया। शिविर से पहले शिक्षण संस्थाओं में जाकर रक्तदान के प्रति युवाओं को जागरुक किया जाता है। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिया गया, जिसके माध्यम से वे जरूरत पड़ने पर अपने परिजनों के लिए अस्पताल से रक्त ले सकते है। शिविर में सेना और एनसीसी के बड़े अधिकारी भी उपस्थित रहे।