राजस्थान में कांग्रेस की जीत को सुनिश्चित करने के लिए सेवादल का दो दिवसीय शिविर अजमेर में।

राजस्थान में कांग्रेस की जीत को सुनिश्चित करने के लिए सेवादल का दो दिवसीय शिविर अजमेर में।
=======
राजस्थान में 7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए सेवादल का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर अजमेर में 12 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठक राकेश पारीक ने बताया कि 12 अक्टूबर को अजमेर के लक्ष्मीनैन समारोह स्थल पर प्रातः 10 बजे शिविर की शुरुआत राष्ट्रीय मुख्य संगठन लालजी देसाई करेंगे। 13 अक्टूबर को तीन बजे होने वाले समापन समारोह में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट और बड़े नेता उपस्थित रहेंगे। शिविर में प्रदेश के सभी 400 ब्लाॅक अध्यक्ष तथा राजस्थान से बाहर के कोई  150 प्रतिनिधि रहेंगे। पारीक ने कहा कि राजस्थान में पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस की जीत का माहौल बन चुका है। इस जीत को सुनिश्चित करने के लिए ही सेवादल के कार्यकर्ताओं को विशेष चुनाव प्रबंधन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में प्रशिक्षित ब्लाॅक अध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों में जाकर सेवादल के कार्यकर्ताओं को जानकारी देंगे ताकि चनाव में हर विपरीत परिस्थितियों से लड़ा जा सके। बाहर के प्रतिनिधि भी सेवादल के कार्यकर्ताओं ही है। शिविर में अनुशासन पर विशेष जोर दिया जाएगा। आज पूरे प्रदेश में सेवादल मजबूत स्थिति में खड़ा है। समापन वाले दिन 13 अक्टूबर को शहर के प्रमुख मार्गों से तिरंग रैली भी निकाली जाएगी। शिविर के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9414419400 पर राकेश पारीक से ली जा सकती है।
एस.पी.मित्तल) (11-10-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
============
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...