अब अजमेर-मेरवाड़ा क्षेत्र के चीता, मेहरात, काठात समाज ने कांग्रेस अध्यक्ष पायलट को चेताया। 7 विधानसभा क्षेत्रों में पौने दो लाख वोट।
अजमेर मेरवाड़ा क्षेत्र में सक्रिय राजस्थान चीता मेहरात, काठात, महासभा के एक प्रतिनिधि मंडल ने 15 अक्टूबर को जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट से मुलाकात की। पायलट को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि अजमेर मेरवाड़ा क्षेत्र के मसूदा जैतारण, ब्यावर, पुष्कर, नसीराबाद, अजमेर उत्तर व भीम विधानसभा क्षेत्रों में हमारे समाज के वोट निर्णायक भूमिका में हैं। इन क्षेत्रों में करीब पौने दो लाख मतदाता इस समाज के हैं, लेकिन हर चुनाव में समाज के प्रतिनिधियों की उपेक्षा होती रहती है। गत चुनावों में भी प्रतिनिधित्व के अभाव में इस क्षेत्र में कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा। ज्ञापन में उम्मीद जताई गई कि 7 दिसम्बर को होने वाले चुनाव में समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। महासभा के अध्यक्ष जलालुद्दीन काठात, उपाध्यक्ष मनोहर काठात, सचिव सिंकदर चीता, कोषाध्यक्ष शाहबुद्दीन काठात आदि ने कहा कि 7 में से किसी एक भी विधानसभा क्षेत्र में हमारे समाज के व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया जावे। प्रतिनिधियों का कहना रहा कि अल्पसंख्यक के नाम पर चीता मेहरात की उपेक्षा की जाती है। महासभा को मसूदा के लिए जलालुद्दीन काठात, वाजिद चीता, सरदारा काठात, अजीज खां, भंवर बहादुर चीता, मनोहर काठात, श्रीमती किरण काठात, श्रीमती हाजी काठात, मुबारक चीता, ब्यावर के लिए पप्पू काठात (लसाड़िया), पप्पू काठात (करबला रोड) जैतारण के लिए कर्नल मोहम्मद सलीम काठात, पुष्कर के लिए कालू खां चीता के आवेदन प्राप्त हुए हैं। चीता मेहरात समाज को पायलट ने भरोसा दिलाया है कि उन्हें पूर्ण सम्मान दिया जाएगा। अध्यक्ष जलालउद्दीन चीता का कहना रहा कि पायलट से वार्ता संतोषजनक रही है। इस संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9414009013 पर काठात से ली जा सकती है।