साध्वी अनादि सरस्वती और महंत सेवानंद गिरि भी विधायक बनने की दौड़ में।
=====
भाजपा को साधु संतों की पार्टी भी माना जाता है, इसलिए अजमेर जिले से साध्वी अनादि सरस्वती और महंत सेवानंद गिरि भी विधायक बनने की दौड़ में शामिल हो गए हैं। साध्वीजी प्रदेश के बहुचर्चित शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी के अजमेर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से तथा महंतजी संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत के पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से दौड़ में शामिल हैं। जानकारों के अनुसार साध्वीजी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों के जरिए अपने नाम को आगे बढ़ा रही है, जबकि महंतजी तो विधिवत तौर पर दावेदारी जता रहे हैं। दोनों को सीएम वसुंधरा राजे पर पूरा भरोसा है, क्योंकि समय समय पर सीएम राजे साध्वीजी तथा महंतजी से आशीर्वाद लेती रही हैं। सीएम जब दोनों के पैर छू कर आशीर्वाद लेती हैं तो विधायक का टिकिट तो दिलवा ही सकती हैं। साध्वी अनादि की धर्म और समाज के प्रति योगदान को देखते हुए पार्टी स्तर पर सर्वे भी करवाया गया है। हालांकि संन्यास ग्रहण करने के बाद साधु संतों की कोई जाति नहीं होती, लेकिन अजमेर उत्तर क्षेत्र में अनादि सरस्वती की उम्मीदवारी का महत्व इसलिए भी है कि वे सिंधी समुदाय से संबंध रखती है और उत्तर क्षेत्र को सिंधी बहुल्य मान कर ही भाजपा यहां से हर बार सिंधी उम्मीदवार ही उतारती है। यानि अनादि सरस्वती सिंधी मतदाताओं को भी प्रभावित करेंगी। सिंधी होने की वजह से साध्वीजी सिंधी भाषा में प्रवचन भी प्रभावी तरीके से देती है। हिन्दी और अंग्रेजी भाषा पर भी उनका कमांड है। यानि राजनीति की हर कसौटी पर साध्वीजी खरी उतरती है। पिछले कई वर्षों से साध्वीजी अजमेर में धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक समारोहों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाती रही हैं। संघ और भाजपा की ओर से होने वाले सभी धार्मिक समारोहों में साध्वीजी को आमंत्रित किया जाता है। अनादि सरस्वती की साध्वी के तौर पर गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जयपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत की उपस्थिति में हुए संत सम्मेलन में अनादि सारस्वती को भी आमंत्रित किया गया था। साध्वीजी की दावेदारी से उनके हजारों भक्तजन भी उत्साहित हैं। साध्वीजी भारतीय सनातन संस्कृति की प्रबल पक्षधर हैं।
महंत सेवानंद गिरि:
पुष्कर स्थित सुप्रसिद्ध कपालेश्वर महादेव मंदिर के महंत स्वामी सेवानंद गिरि तो खुले तौर पर पुष्कर से दावेदारी जात रहे हैं। महंतजी के समर्थन में गत 24 अक्टूबर को रावत महासभा के एक प्रतिनिधि मंडल ने जयपुर में सीएम वसंधरा राजे से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान महासभा की ओर से एक ज्ञापन भी दिया गया। इस ज्ञापन पर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. शैतान सिंह रावत, महामंत्री भंवर सिंह रावत, कोषाध्यक्ष रूपसिंह रावत के साथ-साथ अनेक सर्किलों के अध्यक्षों तथा सैकड़ों प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर हैं। ज्ञापन में कहा गया कि महंत सेवानंद गिरि रावत जाति से संबंध रखते हैं तथा सर्वसमाज में उनका आदर है, इसलिए पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का उम्मीदवार बनाया जावे। पुष्कर को रावत बहुल्य बताते हुए कहा गया कि महंतजी की वजह से भाजपा की जीत आसान होगी। कपालेश्वर महादेव मंदिर के महंत के तौर पर सेवानंद गिरि गत 18 वर्षों से पुष्कर में सक्रिय हैं। यदि महंतजी को उम्मीदवार बनाया जाता है तो भाजपा की जीत निश्चित हैं। महंतजी की प्रभावी दावेदारी से रावत समुदाय में भी हलचल तेज हो गई है।