सड़क सुरक्षा और कानून पर देश में पहली बार पीएचडी।
अजमेर के विरेन्द्र सिंह राठौड़ को मिली उपाधि।
======
अजमेर जिले के विरेन्द्र सिंह राठौड़ ने उदयपुर स्थित मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय से सड़क सुरक्षा और कानून विषय पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। सड़क सुरक्षा पर यह शोध कार्य देश में पहली बार हुआ है। विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आनंद पालीवाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है, जिसमें आए दिन दुर्घटनाओं में लोगों की मौत होती है। कई बार कानून की जानकारी के अभाव में घायल व्यक्तियों को लाभ नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि इस शोध कार्य में सड़क सुरक्षा और उसको लेकर बनने कानूनों पर गहन अध्ययन किया गया है। इसमें छात्र राठौड़ ने कड़ी मेहनत की है। उल्लेखनीय है कि राठौड़ राजस्थान में जिला परिवहन अधिकारी के पद पर कार्यरत है, लेकिन वर्तमान में राठौड़ केन्द्र सरकार में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में तकनीकी सलाहकार के पद पर डेपुटेशन पर हंै। राठौड़ ने विदेशों में भी अपनी सेवाएं दी है। सड़क सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जो कमेटी बनाई थी राठौड़ उसके सदस्य भी रहे। राठौड़ ने बताया कि सड़क सुरक्षा और कानून पर उन्होंने कई पुस्तकें भी लिखी हैं। राठौड़ ने कहा कि उनका ये शोध कार्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में उपयोगी साबित होगा। पीएचडी की उपाधि मिलने पर मोबाइल नम्बर 9413313218 पर राठौड़ को बधाई दी जा सकती है।