सीएम राजे पहुंची ओम माथुर के घर।
by
Sp mittal
·
October 31, 2018
सीएम राजे पहुंची ओम माथुर के घर।
माथुर ने कहा-कुछ सीटों पर विवाद।
अब दिल्ली में मंथन।
=====
7 दिसम्बर को होने वाले चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों को तय करने के लिए 31 अक्टूबर से दिल्ली में मंथन शुरू हो गया है। राजस्थान के चुनाव प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के आवास पर सीएम वसुंधरा राजे गजेन्द्र सिंह शेखावत जैसे बड़े नेताओं ने उपस्थिति दर्ज करवाई। पिछले दिनों जयपुर में उम्मीदवारों को लेकर जो विचार विमर्श हुआ उसी पर अब दिल्ली में उच्च स्तर पर मंथन हो रहा है। माना जा रहा है कि एक दो दिन में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह के साथ बैठक होगी।
सीएम राजे माथुर के घरः
दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम राजे जयपुर में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ओम प्रकाश माथुर के घर पर गईं। माथुर से मुलाकात करने के बाद ही सीएम राजे दिल्ली के लिए रवाना हुई। इस मुलाकात के बाद माथुर ने कहा कि अभी किसी भी सीट पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। लेकिन कुछ सीटों पर विवाद है जिन्हें आपस में बैठ कर सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी उम्मीदवार को लेकर बड़े नेताओं में कोई मतभेद नहीं है। सभी का प्रयास है कि जिताऊ को उम्मीदवार बनाया जाए। कितने विधायकों के टिकिट कटेंगे तथा 75 वर्ष से अधिक उम्र वाले को उम्मीदवार न बनाया जाए जैसे विषयों पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। सभी का प्रयास है कि वसुंधरा राजे के नेतृत्व में दोबारा से भाजपा की सरकार बने।