अब अजमेर की आठों सीटों पर कांग्रेस को जितवाउंगा। 

अब अजमेर की आठों सीटों पर कांग्रेस को जितवाउंगा। 
कांग्रेस में शामिल होने के बाद डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र च ौधरी ने कहा।
पायलट के नसीराबाद से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज।
======
2 नवम्बर को अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र च ौधरी एक बार फिर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। जयपुर में आयोजित एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने च ौधरी को कांग्रेस में शामिल किया। पायलट ने उम्मीद जताई कि च ौधरी के शामिल होने से अजमेर जिले में कांगेस को मजबूती मिलेगी।  उन्होंने कहा कि च ौधरी भले ही पांच वर्ष तक भाजपा के नेताओं के साथ रहे हों, लेकिन उनका मन कांगे्रस में ही था, इसलिए च ौधरी फिर से अपने घर लौट जाए हैं। कांग्रेस में शामिल होने के बाद च ौधरी ने कहा कि अब विधानसभा चुनाव में अजमेर की आठों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों की जीत करवाउंगा। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष पहले जब कांग्रेस छोड़ी थी, तब अजमेर के आजाद पार्क में घोषणा की थी कि भाजपा सभी आठों सीटों पर जीत दिलवाउंगा। मेरी यह घोषणा सफल रही, लेकिन भाजपा ने मेरे योगदान को स्वीकार नहीं किया और पूरे पांच वर्ष अजमेर डेयरी को मजबूत करने में कोई भूमिका नहीं निभाई। मैं हमेशा दुग्ध उत्पादकों का हितैषी रहा हंूं। इसलिए एक बार फिर कांग्रेस में शामिल हुआ हंू। उन्होंने कहा कि इस बार सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा के चुनाव में अजमेर जिले की आठों सीटों पर कांग्रेस को जीत दिलवाउंगा। उन्होंने कहा कि यदि मुझे चुनाव लड़ने का अवसर दिया गया तो मैं चुनाव लड़ूंगा, लेकिन टिकिट के लालच में मैं कांग्रेस में शामिल नहीं हुआ हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा की  नीतियों से आम ग्रामीण परेशान है।
पायलट की नसीराबाद से चर्चाः
हांलिक अभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने चुनाव लड़ने की घोषणा नहीं की है, लेकिन जिन परिस्थितियों में अजमेर डेयरी के अध्यक्ष को कांग्रेस में शामिल किया गया है, उससे प्रतीत होता है कि पायलट अजमेर जिले के नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं। नसीराबाद को गुर्जर बहुल्य माना जाता है, लेकिन साथ ही यहां कोई बीस हजार जाट मतदाता भी है। जाकारों की माने तो जाट समुदाय के वोट हासिल करने के लिए ही च ौधरी को कांग्रेस में शामिल किया गया है। यह बात अलग है कि पूर्व में सचिन पायलट की वजह से ही च ौधरी ने कांग्रेस छोड़ी थी। इस समय अजमेर जिले में नसीराबाद क्षेत्र ऐसा है, जहां कांगे्रस का विधायक है। हालांकि गत विधानसभा के चुनाव में नसीराबाद से भी भाजपा ने जीत दर्ज की थी, लेकिन भाजपा विधायक सांवर लाल जाट के सांसद बन जाने की वजह से जब उपचुनाव हुआ तो कांग्रेस के रामनारायण गुर्जर विजय हुई।
एस.पी.मित्तल) (02-11-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
============
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...