अजमेर में भाजपा का मीडिया सेंटर, भवन मालिक के लिए मुसीबत बना। 

अजमेर में भाजपा का मीडिया सेंटर, भवन मालिक के लिए मुसीबत बना। 
निर्वाचन अधिकारी ने दिए जांच के निर्देश।
=====
अजमेर में भाजपा का चुनावी मीडिया सेंटर अब भवन मालिक मूंदड़ा परिवार के लिए मुसीबत बन गया है। भवन नगर निगम के नियमों के तहत बना है या नहीं, इसकी जांच के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने दिए हैं। अतिरिक्त कलेक्टर अबू सुफियान ने बताया कि 2 नवम्बर को ब्राह्मण महासभा की ओर से एक ज्ञापन दिया गया था, इस ज्ञापन में भाजपा के मीडिया सेंटर वाले भवन को अवैध बताया गया। इसलिए अब नगर निगम के आयुक्त को जांच के निर्देश दिए गए हैं। यदि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन पाया गया तो मीडिया सेंटर की अनुमति को रद्द किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि एक नवम्बर को ब्राह्मण महासभा के प्रतिनिधियों ने कचहरी रोड स्थित डाॅ. क्षेत्रपाल अस्पताल के पीछे खुले भाजपा के मीडिया सेंटर पर राजनीतिक विरोध प्रकट किया। यह विरोध क्षेत्र के भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी के विरुद्ध था। चूंकि अजमेर शहर में भाजपा का कोई अधिकृत कार्यालय नहीं है, इसलिए चुनावी मीडिया सेंटर पर ही विरोध जताया गया था, लेकिन भाजपा ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए ब्राह्मण महासभा के प्रतिनिधियों के विरुद्ध पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी। पुलिस ने महासभा के तीन प्रतिनिधियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार भी कर लिया। भाजपा की इस कार्यवाही से खफा होकर ही ब्राह्मण महासभा ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन दिया। इसी ज्ञापन में भाजपा के मीडिया सेंटर वाले भवन को ही अवैध बताया गया। ज्ञापन में कहा गया कि भवन को अवैध मानते हुए निगम ने पूर्व में नोटिस भी जारी किया था। भाजपा का मीडिया सेंटर इसलिए खोला गया, ताकि नगर निगम की कार्यवाही से बचा जा सके। निगम ने आवासीय नक्शा स्वीकृत किया, लेकिन मौके पर काॅमर्शियल काॅम्प्लेक्स बना हुआ है। इसी में भाजपा ने मीडिया सेंटर खोला है। पुलिस ने महासभा के प्रतिनिधियों के खिलाफ जो कार्यवाही की है, उससे ब्राह्मण समुदाय में भाजपा के प्रति नाराजगी बढ़ी है। फिलहाल इस राजनीतिक जंग में भवन मालिक उलझ गया है।
एस.पी.मित्तल) (03-11-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
============
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...