आस्था के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में देरी क्यों? 

आस्था के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में देरी क्यों? 
दिल्ली के संत सम्मेलन में उठा सवाल।
संतों ने सरकार को दी चेतावनी।
पुष्कर के महंत सेवानंद गिरि भी शामिल।
=====
4 नवम्बर को दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में साधु संतों का दो दिवसीय धर्मादेश सम्मेलन समाप्त हो गया। सम्मेलन में पुष्कर स्थित कपालेश्वर महादेव मंदिर के महंत स्वामी सेवानंद गिरि ने भी भाग लिया। राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष रामविलास वेदांती स्वामी राम भद्राचार्य जैसे दिग्गज साधु संतों की उपस्थिति में हुए इस सम्मेलन में देश भर के कोई तीन हजार साधु संतों ने भाग लिया। प्रमुख मठों मंदिरों, आश्रमों आदि के प्रतिनिधि सम्मेलन में उपस्थित रहे। सम्मेलन में यह सवाल उठा कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में देरी क्यों हो रही है? जबकि यह आस्था का मुद्दा है। देश के सौ करोड़ हिन्दू चाहते हैं कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बने, लेकिन फिर भी सुप्रीम कोर्ट इस मुकदमे की गंभीरता को नहीं समझ रहा है। साधु संतों ने सरकार को भी चेतावनी दी कि यदि मंदिर निर्माण का जल्द रास्ता नहीं निकाला गया तो देशभर में आंदोलन होगा। अब कोई भी संत सरकार से याचना नहीं करेगा। सरकार को यदि लगता है कि कोर्ट से निर्णय आने में देरी हो रही है तो फिर अध्यादेश लागर अयोध्या में मंदिर निर्माण का कार्य शुरू करवाया जावे। संतों ने कहा कि अब सब्र खत्म हो गया है। संतों के आव्हान पर देश के सौ करोड़ हिन्दू मंदिर बनाने के लिए तैयार है। हिन्दुओं की भावनाओं से बहुत खिलवाड़ हो चुका है। यदि हमारे ही देश में जन्म स्थल पर भगवान राम का मंदिर नहीं बनेगा तो फिर कहां बनेगा? सरकार को भी इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। देश की जनता ने भाजपा को राजनीतिक दृष्टि से मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है, यदि अब भी मंदिर नहीं बनता है तो फिर कब बनेगा? सम्मेलन में भाग ले रहे पुष्कर स्थित कपालेश्वर महादेव मंदिर के महंत स्वामी सेवानंद गिरि ने बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से देश भर के साधु संतों में गुस्सा है। यदि कोई ठोस पहल नहीं की गई तो दिसम्बर में साधु संत अयोध्या में पहुंचकर मंदिर का निर्माण शुरू कर देंगे। इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि दिसम्बर में मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार अयोध्या में भव्य पैमाने पर दीपावली का पर्व मनाया जाएगा। सरयू नदी के किनारे भगवान राम की भव्य प्रतिमा भी स्थापित की जा रही है।
एस.पी.मित्तल) (04-11-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...