राजपूतों को मनाने के लिए अब सीएम वसुंधरा राजे की डिनर डिप्लोमेसी।

राजपूतों को मनाने के लिए अब सीएम वसुंधरा राजे की डिनर डिप्लोमेसी। समाज ने कहा- अब झालरापाटन से हार का डर सता रहा है।
=======
राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे इस बार भी विधानसभा का चुनाव झालावाड़ जिले के झालरापाटन क्षेत्र से लड़ रही हैं, लेकिन  यह पहला अवसर है, जब पूरे प्रदेश में सीएम को राजपूत और रावणा राजपूत समाज की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल के पुत्र कर्नल मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस उम्मीदवार बनने के बाद तो सीएम के लिए झालरापाटन का चुनाव भी कठिन हो गया है। हालातों को देखते हुए ही सीएम ने 28 नवम्बर को झालरापाटन के राजपूत समाज के प्रतिनिधियों का एक डिनर रखा है। यह डिनर झालावाड़ राजघराने के गेस्ट हाउस छोटी कोठी में रखा है। इस डिनर के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की जाएगी कि राजपूत समाज वसुंधरा राजे के साथ है। वहीं इस डिनर पर राजपूत समाज के प्रमुख नेताओं ने तीखी टिप्पणी की है। नेताओं का कहना है कि अब वसुंधरा राजे को झालरापाटन से भी हार का डर सता रहा है। राजे चाहे जितनी कोशिश कर लें, लेकिन विधानसभा चुनाव में प्रदेशभर में राजपूत और रावणा राजपूत समाज की नाराजगी रहेगी। पिछले पांच वर्ष के शासन में राजे ने इन दोनों समाजों के युवाओं को परेशान करने में कोई कसर नहंी छोड़ी। आज भी सैकड़ों युवा बेवजह जेलों में बंद हैं। राजपूत समाज के प्रवक्ता और जय राजपूताना संघ के संस्थापक भंवर सिंह रेटा ने कहा कि अब समय आ गया है, जब समाज एकजुट होकर वसुंधरा राजे से बदला लेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर के राजपूत नेता झालरापाटन में उपस्थित रहकर राजे को हराने का काम करेंगे। वे स्वयं भी झालरापाटन जाएंगे। समाज के प्रमुख नेता लोकेन्द्र सिंह कालवी, महिपाल मकराना, गिरिराज सिंह लोटवाड़ा, रंजीत सिंह नोसल आदि पहले ही अपनी राय जाहिर कर चुके हैं। रेटा ने बताया कि मानवेन्द्र सिंह को झालरापाटन में राजपूत समाज ही नहीं बल्कि सर्व समाज का जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है। झालरापाटन के राजपूत समाज को भी पता है कि वसुंधरा राजे ने मानवेन्द्र सिंह के पिता पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह के साथ कैसा व्यवहार किया था। यदि राजे को हार का डर नहीं होता तो समाज के प्रतिनिधियों को डिनर पर आमंत्रित नहीं करती। उन्होंने कहा कि राजपूत समाज डिनर का मोहताज नहीं है। समाज के लोगों को सम्मान चाहिए जो वसुंधरा राजे नहीं दे रही हैं। वसुंधरा राजे को झालरापाटन में हराने के लिए ही संयुक्त रूप में रणनीति बनाई गई है। राजपूत समाज की रणनीति के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9413933337  पर रेटा से ली जा सकती है।
एस.पी.मित्तल) (28-11-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
=========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...