विद्यार्थियों के जीवन में खेल कूद जरूरी।

विद्यार्थियों के जीवन में खेल कूद जरूरी।
अजमेर के सेंट एंसलम स्कूल में प्रतिभावान विद्यार्थियों को दिए मैडल।
प्राचार्य मणिक्कम अस्पताल से छुट्टी लेकर बच्चों के साथ।
=========
29 नवम्बर को अजमेर के प्रसिद्ध सेंट एंसलम सीनियर हायर सैकंडरी स्कूल के जयपुर रोड स्थित खेल मैदान पर स्पोट्र्स का एक समारोह हुआ। समारोह में स्कूल के उन प्रतिभावान विद्यार्थियों को मैडल प्रदान किए, जिन्होंने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज की। मैडल मैंने और फादर जोजफ ने प्रदान किए। फादर जोजफ फादर बनने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि सेंट एंसलम जैसे प्रतिष्ठित स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए खेलकूद जरूरी है। इन स्कूलों के बच्चों पर पढ़ाई का वैसे ही अधिक बोझ होता है। सभी विद्यार्थियों पर 95 प्रतिशत अंक लाने का दबाव होता है। लेकिन यह सकारात्मक बात है कि तीन हजार स्टूडेंट वाले इस स्कूल के प्राचार्य फादर सुसई मणिक्कम विद्यार्थियों के खेलकूद पर विशेष ध्यान देते हैं। हर विद्यार्थियों के स्पोट्र्स अनिवार्य कर रखा है, ताकि पढ़ाई के दबाव के बीच दिमाग को कुछ राहत मिल सके। खेलकूद के प्रति सकारात्मक सोच के चलते ही फादर मणिक्कम ने जयपुर रोड स्थित सोफिया गल्र्स स्कूल के निकट उबड़ खाबड़ पड़ी भूमि को खेल मैदान में तब्दील किया। आज यह मैदान शानदार तरीके से तैयार हो गया है। इसे फादर मणिक्कम का स्कूल और बच्चों के प्रति समर्पण ही कहा जाएगा कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी खेल मैदान पर आ रहे हैं। फादर मणिक्कम इन दिनों बुखार से पीड़ित हैं और संत फ्रांसिस अस्पताल में भर्ती है। 29 नवम्बर के समारोह के लिए अस्पताल से दो तीन घंटे की जबरन छुट्टी लेकर आए। फादर के हाथ में ड्रिप लगाने के काम आने वाला केंडूला चिपका हुआ था। मुझे बताया गया कि सुबह सुबह दो तीन इंजेक्शन लगवाएं ताकि कुछ समय खेल मैदान पर बिताया जा सके। समारोह से फ्री होकर फादर मणिक्कम पुनः अस्पताल में भर्ती हो गए। फादर को 30 नवम्बर को होने वाले स्पोटर्स डे के कार्यक्रम की भी चिंता है।
एस.पी.मित्तल) (29-11-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...