आदरणीय भंवर जी का जन्म दिन और एक हजार वां ब्लाॅग बहुत मायने रखता है।

आदरणीय भंवर जी का जन्म दिन और एक हजार वां ब्लाॅग बहुत मायने रखता है।
=======
पुष्कर स्थित जोगणिया धाम के उपासक और राजस्थान राजस्व मंडल के सांख्यिकी विभाग के निदेशक भंवरलाल जी किसी प्रचार के मोहताज नहीं है। इसे एक संयोग ही कहा जाएगा कि भंवरजी के अनुयायी जब तीन दिसम्बर को उनका जन्मदिन मना रहे हैं तब उन्होंने अपना 1000वां ब्लाॅग भी लिखा है। रोजाना ब्लाॅग लिखना कोई आसान कार्य नहीं हैं, लेकिन व्यस्तता के बावजूद रोजाना ब्लाॅग लिखते हैं। इसे उन पर ईश्वर की कृपा ही कहा जाएगा। मैं यहां यह बताना चाहता हंू कि राजकीय सेवा के साथ-साथ भंवरजी का ज्योतिष और आध्यात्म के क्षेत्र में दखल है। ज्योतिषाचार्य के तौर पर उनकी भविष्यवाणियां सटीक और सही होती है, लेकिन भंवरजी को अपने इस कार्य पर जरा भी घमंड नहीं है। पुष्कर में अजमेर रोड स्थित चुंगी नाके के सामने में बसी काॅलोनी में जोगणिया धाम आज देशभर में विख्यात हो गया है। लोग भंवरजी का आशीर्वाद लेने और अपने भविष्य के बारे में जानने के लिए दूर दूर से आते हैं। भंवरजी की सादगी के सभी कायल हैं। साफ मन और दिल से जब भंवरजी ज्ञान की गंगा बहाते हैं तो ऐसा अनुभव होता है कि ईश्वर से साक्षात्कार हो रहा है। अपने ब्लाॅगों में भी भंवरजी रोजाना ज्योतिष, धर्म, ग्रह आध्यात्म आदि पर चर्चा करते हैं। कई बार भंवरजी सटीक और बेबाक लिखते है, जो प्रेरणा दायक होता है। भंवरजी के ब्लाॅग उनके फेसबुक अकाउंट पर पढ़े जा सकते हैं। पुष्कर के धार्मिक महत्व को बढ़ाने में भी भंवरजी कोई कसर नहीं छोड़ते। नवरात्र हो या भादवा में बाबा रामदेव का मेला, सभी मौकों पर जोगणिया धाम में धार्मिक उत्सव होते है। मैं इसे ईश्वर की कृपा ही मानता हंू कि भंवरजी का स्नेह और आशीर्वाद मिला हुआ है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि भंवरजी को स्वस्थ रखे ताकि लोक कल्याण के कार्य होते रहे। मोबाइल ननम्बर 9462429453 व 8078624852 पर भंवरजी को जन्मदिन और 1000वें ब्लाॅग की बधाई दी जा सकती है।
एस.पी.मित्तल) (03-12-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...