अशोक गहलोत कौन होते हैं सीएम का नाम तय करने वाले।

अशोक गहलोत कौन होते हैं सीएम का नाम तय करने वाले।
प्रताप सिंह खाचरियावास का यह बयान कांग्रेस की राजनीति में कितना मायने रखता है।
======
हालांकि अभी एग्जिट पोल में ही राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के आसार है। हकीकत तो 11 दिसम्बर को पता चलेगी। लेकिन आठ दिसम्बर को जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और जयपुर शहर से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रताप सिंह खाचरियावास का एक बयान सामने आया है। खाचरियावास ने कहा कि अशोक गहलोत कौन होते हैं सीएम का नाम तय करने वाले, विधायक दल की बैठक में सीएम का नाम तय होगा और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का सुझाया नाम सभी को मान्य होगा। सब जानते हैं कि खाचरियावास प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के समर्थक हैं। खाचरियावास पहले भी पायलट के समर्थन में बयान दे चुके हैं। कांग्रेस की राजनीति में खाचरियावास का यह बयान बहुत मायने रखता है। असल में विधानसभा चुनाव के दौरान जब गहलोत से सीएम पद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पायलट सहित छह नेताओं के नाम गिना दिए। ऐसे सभी नेता विधानसभा का चुनाव भी लड़ रहे हैं। पूर्व में गहलोत ने अपना नाम भी रखा था, लेकिन बाद में राष्ट्रीय नेतृत्व के हस्तक्षेप के बाद गहलोत ने स्वयं के नाम को सार्वजनिक तौर पर रखने से परहेज किया। आठ दिसम्बर को भी दिल्ली में गहलोत ने कहा कि उनके लिए पद कोई महत्व नहीं रखता है। नेतृत्व जो कहेगा वो ही करेंगे। खाचरियावास ने जिस तरह से गहलोत का विरोध किया उससे प्रतीत होता है कि कांग्रेस में सीएम के पद को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। हालांकि अशोक गहलोत किसी भी स्थिति में गांधी परिवार के फैसले के खिलाफ नहीं जाएंगे। लेकिन पायलट के समर्थक चाहते है कि हर हालत में सचिन पायलट ही सीएम बने। इसी नजरिए से खाचरियावास के बयान को देखा जा रहा है। इसमें कोई दो राय नहीं कि पिछले पांच वर्षों में पायलट के नेतृत्व में ही कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा संभाले रखा। अब सीएम पद के लिए पायलट प्रबल दावेदार हैं हालांकि पायलट भी कह चुके हैं कि राष्ट्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देशों के अनुरूप ही राजस्थान में सीएम का निर्णय होगा। आठ दिसम्बर को सचिन पायलट भी दिल्ली में सक्रिय रहे। गहलोत और पायलट ने कांग्रेस के बड़े नेताओं से ताजा राजनीतिक हालातों पर चर्चा की।
वसुंधरा राजे जयपुर में:
सीएम वसुंधरा राजे आठ दिसम्बर को जयपुर पहुंच गई है। जानकार सूत्रों के अनुसार 9 दिसम्बर को जयपुर में भाजपा की कोर कमेटी की बैठक होगी। इस बैठक में मतदान के बाद उत्पन्न हुए हालातों पर विचार विमर्श किया जाएगा। सीएम राजे सात दिसम्बर को दिन भर झालावाड़ में थी।
एस.पी.मित्तल) (08-12-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
=============
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...