राहुल गांधी को पता है कि कांग्रेस का मुख्यमंत्री कौन होगा?
कांग्रेस के दिग्गज नेता जयपुर में जुटे।
=======
11 दिसम्बर को मतगणना के बाद कांग्रेस को बहुमत मिलने पर राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल का जवाब सिर्फ राहुल गांधी के पास है। सात दिसम्बर को मतदान समाप्त होने के बाद सीएम पद के प्रबल दावेदार अशोक गहलोत और सचिन पायलट दिल्ली पहुंच गए। तीन दिन दिल्ली में रहने के बाद दोनों नेता दस दिसम्बर को वापस जयपुर आ गए पायलट और गहलोत दोनों का कहना रहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जो नाम सुझाएंगे वही मुख्यमत्री बनेगा। माना जा रहा है कि 12 दिसम्बर को जयपुर में विधायक दल की बैठक होगी और मुख्यमंत्री पद का निर्णय आला कमान पर छोड़ने का प्रस्ताव पास किया जाएगा। इसके बाद दिल्ली से पर्यवेक्षक आएंगे और राहुल गांधी के बताए अनुसार विधायक दल की बैठक में नाम की घोषणा कर देंगे। यह तभी होगा, जब कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा। यदि पूर्ण बहुमत नहीं मिलता है तो फिर कांग्रेस के दिग्गज नेता पहले जोड़तोड करेंगे। इस जोड़तोड में जिस नेता की भूमिका प्रबल होगी उसके मुख्यमंत्री बनने की संभावना है। यही वजह है कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट में से किसी ने भी मुख्यमंत्री के पद पर दावेदारी नहीं जताई है। अलबत्ता दस दिसम्बर को भी सचिन पायलट का कहना रहा कि मुख्यमंत्री का निर्णय आला कमान ही करेगा। पायलट ने कहा कि मतगणना के बाद स्थिति साफ हो जाएगी। जयपुर पहुंचने वाले सभी नेता इस बात पर भी मशक्कत कर रहे हैं कि यदि पूर्ण बहुमत नहीं मिलता है तो फिर निर्दलीय या अन्य छोटे राजनीतिक दलों के विधायकों से किस प्रकार सम्पर्क साधा जाए। जिन निर्दलीय विधायकों के जीतने की संभावना है उनसे सम्पर्क करने की रणनीति बनाई गई है।
भाजपा में भी मंथन जारी:
एग्जिट पोल कुछ भी कहे, लेकिन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और अन्य नेताओं को उम्मीद है कि भाजपा को बहुमत मिलेगा। यदि पूर्ण बहुमत नहीं मिलता है तो भी जोड़तोड कर भाजपा की सरकार बनेगी। यही वजह है कि भाजपा के बड़े नेताओं ने भी सरकार बनाने की रणनीति शुरू कर दी है। इस बीच कहा जा रहा है कि 13 दिसम्बर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह ने दिल्ली में राजस्थान की कोर कमेटी की बैठक बुलाई है।