मायावती की समर्थन वापसी की धमकी पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का दो टूक जवाब।

मायावती की समर्थन वापसी की धमकी पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का दो टूक जवाब। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर भी हमला। 
========================================
एक जनवरी को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बसपा प्रमुख मायावती के उस बयान का दो टूक जवाब दे दिया है, जिसमें सरकार से समर्थन वापसी की धमकी दी गई थी। गहलोत ने कहा कि 2 अप्रेल 2018 के भारत बंद के दौरान जो हिसंक घटनाएं हुई थी, उनमें किसी भी निर्दोंष व्यक्ति को फंसाया नहीं जाएगा। गहलोत के इस बयान से साफ जाहिर है कि जिन लोगों पर अपराधिक मुकदमें है उन्हें कोई राहत नहीं मिलेगी। हालांकि गहलोत ने समर्थन देने के लिए मायावती का आभार जताया। मालूम हो कि हाल ही के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 200 में से 99 सीटों पर जीत मिली है। मायावती ने मतगणना के तुरन्त बाद अपने 6 विधायकों का समर्थन देने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद ही राजस्थान में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला था। लेकिन 31 दिसम्बर को मायावती ने कहा कि 2 अप्रेल 2018 के भारत बंद में एससी-एसटी के वर्ग के जिन लोगों पर मुकदमे दर्ज हुए उन मुकदमों को वापस लिया जाए। यदि राजस्थान और मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकारें मुकदमें वापस नहीं लेती है तो समर्थन वापसी पर विचार किया जाएगा।
पूर्ववर्ती सरकार पर हमला: 
गहलोत ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर भी तीखा हमला किया। गहलोत ने कहा कि वसुंधरा राजे सरकार 3 लाख करोड़ का कर्जा छोड़ गई है। भाजपा के शासन में जब किसान कर्ज माफी के लिए आंदोलन कर रहे थे, तब सरकार ने कर्ज माफी नहीं की, लेकिन इसके बावजूद भी 3 लाख करोड़ रूपये का कर्जा विरासत में कांग्रेस सरकार को मिला है। चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों की कर्ज माफी की घोषणा की थी, उसी के अनुरूप मेरी सरकार ने प्रदेश के किसानों के 2 लाख रूपये तक के कर्ज माफ कर दिए हैं। गहलोत ने कहा कि सरकार की घोषणा की क्रियान्वित थोड़े ही दिन में शुरू हो जाएगी। गहलोत ने कहा कि राजस्थान में शीघ्र ही बड़ी किसान रैली आयोजित होगी, जिसमें राहुल गांधी भी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि 2013 में राजस्थान में भाजपा को प्रचण्ड बहुमत मिला था, लेकिन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी। यही वजह रही कि प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनी। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार ने युद्व स्तर पर काम शुरू कर दिया है। प्रशासनिक फेरबदल से लेकर आम जनता को राहत देने वाले निर्णय लिए जा रहे है।
एस.पी.मित्तल) (01-01-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
=============
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...