सिटी स्टार क्लब की ओर से अजमेर के दाहरसेन स्मारक पर 20 जनवरी को रक्तदान शिविर

सिटी स्टार क्लब की ओर से अजमेर के दाहरसेन स्मारक पर 20 जनवरी को रक्तदान शिविर
=======
अजमेर के सैकड़ों युवाओं से लबरेज सिटी स्टार क्लब की ओर से 20 जनवरी को अजमेर के कोटड़ा स्थित दाहरसेन स्मारक पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। अनुभवी चिकित्सकों की उपस्थिति में शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में पात्र युवा प्रातः 8 से 4 बजे तक रक्तदान कर सकते हैं। क्लब के अध्यक्ष विपुल अग्रवाल ने बताया कि एकत्रित रक्त को जरुरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क दिया जाएगा। शिविर में शुगर की जांच भी निःशुल्क होगी। शिविर में रक्तदान के प्रति जागरुकता भी बढ़ाई जाएगी। बदलते माहौल में जब बीमारियां बढ़ रही है तब मरीजों को रक्त की भी जरूरत हो रही है। ऐसे में रक्त की मांग लगातार बढ़ रही है। क्लब के जयंत कंदोई और लक्ष्य वर्मा ने बताया कि शिविर में तीन सौ यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। शिविर के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल 8104047681 पर विपुल अग्रवाल से ली जा सकती है।
एस.पी.मित्तल) (19-01-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
============
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...