अजमेर में राजपूत समाज की 122 प्रतिभाओं का सम्मान।
समाज के विकास के लिए शिक्षा जरूरी।
===========
तीन फरवरी को अजमेर के जवाहर रंगमंच पर श्री क्षत्रीय विकास शोध संस्थान की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। इस समारोह में प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, आईपीएस वीके सिंह, डाॅ.अमन सिंह, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह शेखावत, बहादुर सिंह राठौड़, न्यूज 18 के चैनल हैड श्रीपाल शाक्तावत आदि ने कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। खासकर महिला शिक्षा पर जोर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के युवाओं को स्कूल और काॅलेज की शिक्षा के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष प्रबंध किया जाना जरूरी है। समाज में ऐसे अनेक युवा है जो आर्थिक दृष्टि से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उच्च संस्थानों में कोचिंग नहीं कर सकते हैं ऐसे युवाओं के लिए प्रदेश भर में योजना बनाई जानी चाहिए। संस्थान के अध्यक्ष भवानी सिंह शेखावत, उपाध्यक्ष दशरथ सिंह तंवर, सचिव रंजीत सिंह ने कहा कि संस्थान के प्रतिनिधि अब एक करोड़ रुपए की राशि एकत्रित कर युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। युवाओं को प्रोत्साहन मिले इसलिए समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया है। संस्थान से जुडे़ गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सीबीएसई और शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले 122 युवाओं को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार पथ प्रेरक सम्मान से भी अनेक संस्थाओं और व्यक्तियों को सम्मानित किया गया है। इनमें पुष्कर में सामूहिक विवाह कराने वाली समिति के पदाधिकारी भी शामिल हैं।