26 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती पर फिर रोक लगी।
व्यावसायिक शिक्षा के 1800 शिक्षा कर्मी भी हुए बेरोजगार।
==============
13 फरवरी को जयपुर स्थित राजस्थान हाई कोर्ट की पीठ के न्यायाधीश संगीत राज लोढा ने 26 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती पर रोक लगा दी है। यह रोक टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों को लाभ नहीं देने को लेकर लगाया गया है। यह अंतरिम रोक 25 फरवरी तक लगाई गई है। उल्लेखनीय है कि रीट परीक्षा परिणाम को लेकर पूर्व में जो रोक लगी थी उसे तीन दिन पहले ही हटाया गया था। सरकार ने 13 फरवरी से ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश जारी कर दिए थे, लेकिन भर्ती प्रक्रिया शुरू होती इससे पहले ही हाईकोर्ट की अंतरिम रोक लग गई है। 26 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती गत भाजपा सरकार में निकली थी, लेकिन किसी न किसी कारण से शिक्षकों की भर्ती नहीं हो सकी। इस बार जब सरकार मुस्तैद थी तो एक बार फिर हाईकोर्ट की रोक लग गई है। इससे 26 हजार चयनित शिक्षकों को मायूस होना पड़ा है। भर्ती का पूरा काम जो चुका है सरकार को सिर्फ नियुक्ति आदेश जारी करने हैं।
व्यवसायिक शिक्षा कर्मी भी बेरोजगारः
राज्य की कांग्रेस सरकार ने सरकारी स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा को बंद कर दिया। इससे प्रदेश भर में करीब 1800 शिक्षा कर्मी बेरोजगार हो गए हैं। अब प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन हो रहा है। व्यवसायिक शिक्षा के लिए अनेक स्कूलों में दस लाख रुपए की राशि खर्च कर लैब बनाई गई थी, लेकिन अब लैब और उसमें रखे उपकरण भी बेकार हो गए हैं।