कश्मीरियों पर हमले होंगे तो भारत के टुकड़े करने वाली गैंग को ताकत मिलेगी।

कश्मीरियों पर हमले होंगे तो भारत के टुकड़े करने वाली गैंग को ताकत मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने टोंक की सभा में हाथ उठवा कर संकल्प करवाया।
==========
23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के टोंक में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। अपने शुरुआती संबोधन में पीएम मोदी ने इस बात पर अफसोस जताया कि पुलवामा हमले के बाद कुछ स्थानों पर कथित तौर पर कश्मीरी लोगों के साथ अप्रिय घटनाएं हुई है। उन्होंने कहा कि देश का गुस्सा कश्मीर के उन लोगों के विरुद्ध है जो आतंकी गतिविधियों करते हैं। यदि देश के अन्य हिस्सों में रह रहे कश्मीरियों के साथ अप्रिय घटनाएं होंगी तो उन ताकतों को मजबूती मिलेगी जो भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशा अल्ला इंशा अल्ला के नारे लगाते हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग तो खुद आतंकवाद से पीड़ित हैं। मोदी ने सभा में उपस्थित लोगों से हाथ उठवा कर संकल्प करवाया कि वे कश्मीरियों की हिफाजत करेंगे। मोदी ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान आतंकवाद के मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग पड़ गया है। आज दुनिया के अधिकांश देश पाकिस्तान की निंदा कर रहे हैं। पूरे देश में पाकिस्तान को लेकर गुस्सा है। उन्होंने कहा कि अब कश्मीर में आतंकवाद तीन जिलों में सिमट कर रह गया है। हाल ही में पंचायत के चुनावों में 70 प्रतिशत मतदान होने से पता चलता है कि कश्मीर का आम युवा आतंकवादियों के साथ नहीं हैं। उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि भारत में रह कर कुछ लोग पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं ये वही लोग हैं जो पाकिस्तान में जाकर कहते हैं कि मोदी को हटाओ ऐसे लोग न किसान के साथ है न जवान के साथ। मोदी ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद सरकार के फैसलों से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। इमरान खान जब प्रधानमंत्री बने थे तब उन्होंने शिष्टाचार के नाते इमरान को फोन किया था। तब मैंने कहा कि लड़ाई बहुत हो चुकी है अब हमें गरीबी और आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़नी चाहिए। इमरान का कहना रहा कि मैं पठान का बच्चा हूं और कभी झूठ नहीं बोलता। तब इमरान ने मुझे सहयोग का भरोसा दिलाया था। लेकिन अब देखना होगा कि इमरान खान कितना सच बोलते हैं। मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने 14 फरवरी को पुलवामा में हमला किया उसके गुनाहगारों को सौ घंटे में सेना ने वहां पहुंचा दिया, जहां उनकी जगह थी। उन्होंने कहा कि मां भवानी पर भरोसा रखना चाहिए इस बार सबका हिसाब होगा। मैं आतंकवाद की फैक्ट्री को बंद करने में लगा हुआ हंू।
कांग्रेस ने झूठ बोला:
मोदी ने कहा कि विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस ने किसानों की कर्जमाफी का झूठा वायदा किया। राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि दस दिन में कर्जमाफी की घोषणा की गई थी। मोदी ने सभा में उपस्थित लोगों से पूछा की क्या किसानों की कर्जमाफी हो गई। मोदी ने कहा कि सरकार को आंकड़े बताने चाहिए कि कितने किसानों की कर्जमाफी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में 100 में से 90 किसानों को फायदा मिलेगा, जबकि कांग्रेस कर्जमाफी की घोषणा कर मात्र बीस किसानों को फायदा पहुंचा रही है। हमारी योजना में साढ़े सात लाख करोड़ रुपए सीधे किसानों के खातों में जाएंगे। हमने छह हजार रुपए प्रति वर्ष प्रत्येक किसान को देने का जो वायदा किया है उससे किसानों को सही अर्थों में लाभ मिलेगा।
एस.पी.मित्तल) (23-02-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
======================
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...