प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी लिखने लगे हैं ब्लाॅग।
पहले ही ब्लाॅग में कांग्रेस पर हमला।
=========
सोशल मीडिया का महत्व कितना है इसका अंदाजा पीएम मोदी के ब्लाॅग लिखने से लगाया जा सकता है। यंू तो मोदी शुरू से ही सोशल मीडिया के प्लेट फार्मों पर सक्रिय रहे हैं, लेकिन संभवतः यह पहला अवसर रहा जब 12 मार्च को पीएम मोदी का ब्लाॅग देखने को मिला। असल में सोशल मीडिया पर ब्लाॅग का अपना महत्व है। मैं स्वयं भी पिछले चालीस वर्ष से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हंू मैंने देश के प्रमुख अखबारों में काम भी किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर सक्रिय होने पर मुझे जो पहचान मिली वो इससे पहले कभी नहीं मिली थी। असल में सोशल मीडिया के माध्यम से आप अपने विचारों को लाखों करोड़ों लोगों तक पहुंचा सकते हैं। आज देश के हर युवा और आमआदमी के पास एंड्राॅयड फोन है। खबर के लिए अगले दिन तक अखबार का इंतजार नहीं होता और न ही दिन भर कोई व्यक्ति टीवी के सामने बैठ कर न्यूज चैनल देखता है। ऐसे में सोशल मीडिया के प्लेट फार्म फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर आदि पर ही घटनाओं की जानकारी लेना पसंद करता है। मैं रोजाना तीन-चार ब्लाॅग लिखता हंू। मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं मेरे ब्लाॅग सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से कोई दस लाख से भी ज्यादा लोगों तक पहुंचते हैं। यह संख्या तो वो है जो सीधे मुझे से जुड़े हंै। इसके अलावा वाट्सएप जैसे प्लेटफार्म पर जब खबर वायरल होती है तो फिर हिन्दी भाषी क्षेत्रों में फेल जाती है। आज मेरे ब्लाॅग राजस्थान भर में ही नहीं बल्कि सभी हिन्दी भाषी राज्यों में पढ़े जाते हैं। मेरे लिखे पर सरकार भी एक्शन लेती है।
कांग्रेस पर हमलाः
पीएम मोदी ने अपने पहले ही ब्लाॅग में कांगे्रस पर सीधा हमला किया है। मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी के डांडी मार्च के 89 साल पूरे हो रहे हैं और 1947 में आजादी के बाद महात्मा गांधी चाहते थे कि कांग्रेस को खत्म कर दिया जाए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। आज हम कांग्रेस संस्कृति को समाप्त करने में लगे हुए हैं। महात्मा गांधी ने जो रास्ता दिखाया था उसी पर हमारी सरकार चल रही है।