फाल्गुन महोत्सव के लेकर अजमेर के लोगों में उत्सुकता। 

फाल्गुन महोत्सव के लेकर अजमेर के लोगों में उत्सुकता। 
20 मार्च को जवाहर रंगमंच पर होगा होली का धमाल।
============
राजस्थान ही नहीं, संभवतः हिन्दी भाषी राज्यों में अजमेर एक मात्र ऐसा शहर होगा, जहां के पत्रकार, साहित्यकार, कलाकार, बुद्धिजीवी आदि मिलकर होली का उत्सव धूमधाम से मनाते हैं। होली के माहौल में गंभीर बात यह है कि समारोह में पानी और रंग गुलाल का उपयोग नहीं होता। राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों एवं समाज के प्रभावशाली लोगों पर जब उनकी प्रवृत्ति के अनुरूप कटाक्ष होते हैं तो दर्शकों की तालियां अपने आप बज जाती है। इस बार भी यह उत्सव 20 मार्च को दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा। चूंकि जवाहर रंगमंच की क्षमता एक हजार दर्शकों की है, इसलिए शहर के लोग दोपहर 12 बजे से ही अपना स्थान ग्रहण कर लेते हैं, ताकि बाहर खड़ा न होना पड़े। निष्पक्षता यह है कि पत्रकार स्वयं भी कटाक्षके शिकार होते हैं। समारोह के अवार्ड और राजनीतिक झलकियों की चर्चा वर्ष भर रहती है। सांसद, विधायक, मंत्री, अफसर आदि भी पत्रकारों के फाल्गुन उत्सव का वर्षभर इंतजार करते हैं। होली के माहौल में डूबे टाइटल भी सभी को दिए जाते हैं। राजनेताओं और अफसरों को मंच पर बुलाकर ऐसे सवाल पूछे जाते हैं कि उन्हें सोचने पर मजबूर होना पड़ता है। जनहित से जुड़े ऐसे सवालों से राजनेता वर्ष भर बचते हैं। फाल्गुन महोत्सव को सफल बनाने में अजमेर नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर डेयरी के साथ-साथ न्यू कुबेरा कलेक्शन, साइकिल विक्रेता ललित नागरानी, जितेन्द्र रंगवानी जगदीश बच्चानी, रामभरोसे कैटर्स, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, गिरीश बाशानी (अवतार अगरबत्ती), कमल गंगवाल, करनेल सिंह, कंवल प्रकाश किशनानी आदि का सहयोग हैं। समारोह समिति की ओर से सभी दर्शकों को पेटीज, कोफ्ता, आईसक्रीम फ्लेवर्ड दूध, नारंगी, अगरबत्ती आदि सामग्री दी जाएगी। इसके साथ ही लाॅटरी के माध्यम से 11 ईनाम भी दिए जाएंगे। प्रथम ईनाम स्मार्ट साइकिल रखी गई है। प्रवेश निःशुल्क है। पहले आओ, पहले पाओ के नियम के तहत बैठने की व्यवस्था है। समारोह के सभी कार्यक्रमों का निर्देशन दैनिक भास्कर के अजमेर संस्करण के सम्पादक डाॅ. रमेश अग्रवाल का है। कार्यक्रम के बारे और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9829070059 पर कंवल प्रकाश किशनानी, 9983989111 प्रातप सनकत, 9351415380 संजय माथुर, 9261110555 गिरीश बाशानी, 8112253346 अतुल दुबे, 9828053399 कोसिनोक जैन, 9282039700 सोमरत्न आर्य, 70144294902 रजनीश रोहिल्ला से ली जा सकती है।
एस.पी.मित्तल) (18-03-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...