अजमेर के मदार गेट पर हुई आगजनी का मुआवजा लेगी टाटा पावर कंपनी।
by
Sp mittal
·
March 25, 2019
अजमेर के मदार गेट पर हुई आगजनी का मुआवजा लेगी टाटा पावर कंपनी।
इंश्योरेंस कंपनी से करवा रखा है बीमा।
===========
23 मार्च को अजमेर के मदार गेट बाजार में ट्रांसफार्मर फटने से जो आगजनी हुई, उसका मुआवजा बिजली सप्लाई करने वाली टाटा पावर कंपनी को मिलेगा। टाटा पावर ने अजमेर शहर की बिजली वितरण व्यवस्था संभालने के साथ ही ट्रांसफार्मर और अन्य उपकरणों का इंश्योरेंस करवा लिया था। आगजनी में जितना भी नुकसान हुआ है, उसका भुगतान संबंधित इंश्योरेंस कंपनी टाटा पावर को करेगी। टाटा पावर के काॅरपोरेट हैड आलोक श्रीवास्तव ने बतााय कि आगजनी से हुए नुकसान का आंकलन करवाया जा रहा है। इंश्योरेंस कंपनी से अनुबंध के मुताबिक मुआवजा लिया जाएगा। विद्युत निगम ने आगजनी को लेकर जो रिपोर्ट मांगी, वह भी प्रस्तुत की जा रही है। आग लगने के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।
भारी नुकसान हुआः
आगजनी से कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन आर्थिक दृष्टि से नुकसान काफी हुआ है। कोई एक दर्जन फूल माला विक्रेताओं का सारा सामान जल गया। जूते और कपड़े की दुकानों में भी नुकसान हुआ। ट्रांसफार्मर से निकली आग इतनी भीषण थी कि फूल मालाओं वालों के टिनशेड तिरपाल आदि तो जल ही गए, साथ ही कस्तूरबा अस्पताल की खिड़कियां भी जल गई। अस्पताल भवन को भी भारी नुकसान हुआ। आगजनी से प्रभावित दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि जब टाटा पावर कंपनी अपने नुकसान का मुआवजा ले रही है तो फिर हमें भी मुआवजा मिलना चाहिए। टाटा पावर अपना जो क्लेम पेश करे, उसमें हमारे नुकसान को भी शामिल किया जावे। विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी ने भी कहा है कि टाटा पावर को अपने मुआवजे में से गरीब दुकानदारों को नुकसान की भरपाई करनी चाहिए। भारी ने कहा कि यदि निगम की जांच में टाटा पावर को दोषी माना गया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में कंपनी के आलोक श्रीवास्तव का कहना है कि यदि इंश्योरेंस कंपनी की शर्तों के अनुसान दुकानदारों को भी मुआवजे का प्रावधान होगा तो कंपनी के क्लेम में दुकानदारों के नुकसान को भी शामिल किया जाएगा।