15 हजार रुपए की रिश्वत लेते किशनगढ़ नगर परिषद का बाबू मोहनलाल पाराशर गिरफ्तार।
by
Sp mittal
·
March 28, 2019
15 हजार रुपए की रिश्वत लेते किशनगढ़ नगर परिषद का बाबू मोहनलाल पाराशर गिरफ्तार। ब्यावर की सभापति हो चुकी हैं बहाल।
==========
28 मार्च को अजमेर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदनदान सिंह के नेतृत्व में किशनगढ़ नगर परिषद में बड़ी कार्यवाही की गई। परिषद के बाबू मोहनलाल पाराशर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। परिवादी मुरली के भूखंड का पट्टा बनवाने के लिए पाराशर ने बीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। बाद में 15 हजार पर समझौता हुआ। 28 मार्च को जब पाराशर रिश्वत की राशि ले रहा था, तभी एसीबी की टीम ने दबोच लिया। मदनदान सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की गई। उम्मीद है कि पूछताछ में नगर परिषद के बड़े खुलासे होंगे। विगत दिनों सभापति सीताराम साहू का एक आॅडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
सभापति बहालः
गत वर्ष एसीबी ने अजमेर जिले की ब्यावर नगर परिषद की सभापति श्रीमती बबीता च ौहान को लाखों रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। इसमें सभापति के रिश्तेदार भी गिरफ्तार हुए। लेकिन हाईकोर्ट से निर्णय आने के बाद बबीता च ौहान ने पिछले दिनों दोबारा से सभापति का कार्यभार संभाल लिया है। सभापति पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे।