अजमेर के पटेल मैदान पर 13 अप्रैल को राष्ट्रीय पुस्तक मेला। 

अजमेर के पटेल मैदान पर 13 अप्रैल को राष्ट्रीय पुस्तक मेला। 
नेहरू से लेकर नरेन्द्र मोदी तक पर लिखी पुस्तकें मिलेंगी। 
वातानुकूलित होगा परिसर।
============
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक नगरी अजमेर में 13 से 22 अप्रैल तक राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले की शुरुआत 12 अप्रैल को सायं 6 बजे प्रसिद्ध लेखक पद्मश्री सीपी देवल और जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा करेंगे। अजमेर के पटेल मैदान पर आयोजित पुस्तक मेले के परिसर को वातानुकूलित बनाया गया है। मेले में देश के चालीस प्रकाशन समूह की 52 स्टॉलों पर जवाहरलाल नेहरू से लेकर मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लिखी पुस्तकें उपलब्ध होंगी। अजमेर के नागरिकों के लिए यह सुनहरा अवसर होगा, जब सभी तरह की पुस्तकें एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। मेले का आयोजन नेशनल बुक ट्रस्ट की ओर से किया जा रहा है। ट्रस्ट के सहायक निदेशक मयंक सिरोलिया और ललित मंडोरा ने बताया कि टीवी के इस दौर में पुस्तकों का महत्व बनाए रखने के लिए मेले का आयोजन किया जा रहा है। लोगों को खासकर युवा वर्ग को टीवी और मोबाइल फोन से फुर्सत ही नहीं मिल रही हैं। माना कि नया जमाना डिजीटल का है, लेकिन समाज में पुस्तकों का भी महत्त्व कम नहीं होना चाहिए। लोगों में पुस्तकें पढऩे की आदत बनी रहे, इसलिए मेले का आयोजन किया जा रहा है। शहरवासियों को परिवार सहित भाग लेना चाहिए। पुस्तक मेले को आकर्षक बनाने के लिए 22 अप्रैल तक रोजाना प्रात: 11 बजे से एक बजे तक बच्चों के कार्यक्रम होंगे तथा शाम को 6 बजे से साढ़े सात बजे तक साहित्यिक गतिविधियां होंगी। इसी क्रम में 15 अप्रैल को मौजूदा दौर में पुस्तकों का भविष्य विषय पर परिचर्चा होगी। इसमें दैनिक भास्कर के सम्पादक डॉ. रमेश अग्रवाल, राजस्थान पत्रिका के सम्पादक केआर मुडियार, दैनिक नवज्योति के सम्पादक ओम माथुर तथा पत्रकार -ब्लॉगर एसपी मित्तल शामिल होंगे।  संचालन सुप्रसिद्ध कवियत्री पूनम पांडे करेंगी। मेले के आयोग से जुड़े लेखक कवि अनंत भटनागर ने बताया कि शहरवासी रियायती दरों पर पुस्तकें खरीद भी सकेंगे। इस संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9828052917 पर अनंत भटनागर व 9873525397 पर ललित मंडोरा से ली जा सकती है। भटनागर ने बताया कि मेला स्थल पर कवि सम्मेलन भी होगा।
एस.पी.मित्तल) (12-04-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Attachments area
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...