अजमेर में अब दरगाह बाजार के दुकानदार पुलिस के रवैये से नाराज।
by
Sp mittal
·
April 14, 2019
अजमेर में अब दरगाह बाजार के दुकानदार पुलिस के रवैये से नाराज।
कुछ देर के लिए बाजार बंद।
==========
14 अप्रैल को अजमेर में लगातार दूसरा दिन रहा, जब लोगों ने सड़कों पर अपनी नाराजगी जताई। 13 अप्रैल को जैन समाज के लोगों ने नाका मदार क्षेत्र में एक युवक के शव को सड़क पर रखकर कोई चार घंटे तक प्रदर्शन किया। वहीं 14 अप्रैल को सूफी संत ख्वाजा मोइनुददीन चिश्ती की दरगाह के बाहर के बाजार के दुकानदारों ने कुछ देर के लिए दुकानें बंद कर दी। अचानक दुकानें बंद हो जाने से दरगाह क्षेत्र में हलचल मच गई। नाराज दुकानदार क्षेत्र के सीआई हेमराज के व्यवहार को लेकर रोष में थे। व्यापारिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कमल मूलचंदानी ने बताया कि 14 अप्रैल की सुबह जब साजन छबलानी नामक दुकानदार अपनी जूस की दुकान में पूजा पाठ कर रहा था कि तभी सीआई हेमराज मौके पर आए और दुकान के बाहर खड़े दुपहिया वाहन को हटाने के लिए कहा। इस पर छबलानी ने कहा कि पूजा के बाद वाहन को हटा लेगा। लेकिन सीआई नहीं माने और उन्होंने वाहन का चालान को काटने की धमकी दी। साथी पुलिस कर्मी को आदेश दिया कि वाहन को जब्त कर लिया जाए। इस घटना से पूरे बाजार में रोष व्याप्त हो गया। थोड़ी ही देर में सभी दुकानें बंद हो गई। माहौल को बिगड़ता देख अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह मौके पर आईं और व्यापारियों के साथ वार्ता की। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि वे ऐसा कोई काम न करंे, जिससे शहर का माहौल खराब होता हो। इस पर दुकानदारों ने बताया कि दरगाह थाने की पुलिस पिछले कई दिनों से दुकानदारों को परेशान कर रही है। बाजार में घुसने वाले ठेले वालों और भिखारियों पर तो कोई कार्यवाही नहीं की जाती, उल्टे दुकानदारों और उनके कर्मचारियों को बेवजह प्रताडि़त किया जाता है। भीषण गर्मी में पानी के छोटे वाहन भी आने नहीं दिए जाते हैं। एएसपी सरिता सिंह ने दुकानदारों की शिकायतों को धैर्य से सुना और निर्देश दिए कि रात के समय पानी के छोटे वाहन आ सकते हैं। इसके साथ ही दुकानदारों को हिदायत दी कि वे अस्थाई अतिक्रमण न करें। उन्होंने कहा कि दरगाह बाजार में रोजाना बड़ी संख्या में जायरीन आते हैं, इसलिए दुकानदारों के बाहर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। वार्ता के बाद पुलिस और दुकानदारों ने संतोष जाहिर किया। वार्ता में दुर्गाराम, जोधा टेकचदानी, गिरीश लालवानी आदि उपस्थित रहे। इस संबंध में सीआई हेमराज का कहना है कि साजन छबलानी के अतिक्रमण की शिकायत कई दुकानदारों ने की थी। लेकिन बार बार आगह करने के बाद भी साजन ने अतिक्रमण नहीं हटाया। 14 अप्रैल को सुबह साजन को अतिक्रमण हटाने के लिए ही कहा था। उन्होंने कहा कि कुछ दुकानदार अपनी गलतियों को छिपाने के लिए दबाव की राजनीति अपना रहे हैं। पुलिस अपना काम ईमानदारी के साथ कर रही है।