मतदान के प्रति जागरुकता के लिए अजमेर में कलेक्टर-एसपी भी दौड़े।
by
Sp mittal
·
April 21, 2019
मतदान के प्रति जागरुकता के लिए अजमेर में कलेक्टर-एसपी भी दौड़े।
इस बार मतदान के लिए पहचान पत्र भी जरूरी।
=========
अजमेर संसदीय क्षेत्र में 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। मतदान के प्रति जागरुकता के लिए 21 अप्रैल को रन फोर वोट का आयोजन किया गया। इस दौड़ की शुरुआत जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा और पुलिस अधीक्षक राष्ट्रदीप सिंह ने स्वयं दौड़ लगाकर की। पीआर मार्ग स्थित नगर निगम कार्यालय से शुरू हुई यह दौड़ शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रीजनल कॉलेज के सामने आनासागर के किनारे बनी चौपाटी पर समाप्त हुई। इस दौड़ में राज्य कर्मचारी और स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। चौपाटी पर लोक कला संस्थान की ओर से आकर्षक रंगोली भी बनाईगई। अजमेर जिले के शुभंकर खरमोर स्टैच्यू का भी आनावरण किया गया। कलेक्टर-एसपी ने लोगों को मतदान के प्रति तो जागरुक किया ही साथ ही स्पष्ट किया कि इस बार चुनाव आयोग की पर्ची के साथ-साथ पहचान पत्र भी लाना अनिवार्य है। यदि किसी मतदाता के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो वह निर्धारित पहचान पत्र के जरिए मतदान कर सकता है। गत विधानसभा के चुनाव में आयोग की पर्ची से ही वोट डालने दिया गया, लेकिन इस बार पहचान पत्र अनिवार्यता लागू की गई है।
प्रशासन की प्रशंसा:
21 अप्रैल को मतदाता पहचान पत्र लेकर रन फोर वोट के आयोजन के लिए अजमेर जिला प्रशासन की प्रशंसा हो रही है। आमतौर ऐसी रैलियां स्कूली बच्चों के माध्यम से करवाई जाती है, लेकिन इस बार प्रशासन ने स्कूली बच्चों को दूर रख कर सरकारी कर्मचारियों और स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों को शामिल किया। प्रशासन के इस निर्णय से गर्मी में स्कूली बच्चों को परेशान नहीं होना पड़ा। कलेक्टर-एसपी ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील है। इस बार अजमेर संसदीय क्षेत्र में 18 लाख से भी ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतदान 29 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से सभी मतदान केन्द्रों पर शुरू हो जाएगा। निर्वाचन विभाग की पर्चियां मतदाताओं के घरों पर पहुंचना शुरू हो गई है। ऐसी पर्चियां क्षेत्र के बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर वितरित की जा रही है।