अजमेर में 27 अप्रैल को होगा फिल्म अभिनेता सनी देओल का रोड शो।

अजमेर में 27 अप्रैल को होगा फिल्म अभिनेता सनी देओल का रोड शो। 
चर्चा में रहा देवनानी और भदेल का एक साथ जनसम्पर्क।
=========== 
मुम्बईया हिन्दी फिल्मों के अभिनेता सनी देओल का 27 अप्रैल को अजमेर में रोड शो होगा। यह रोड शो भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के समर्थन में किया जाएगा। भाजपा के मीडिया प्रभारी अनीश मोयल ने बताया कि देओल मुम्बई से किशनगढ़ के एयरपोर्ट पर उतरेंगे और फिर सड़क मार्ग से अजमेर के राजा साइकिल चौराहे पर पहुंचेंगे। प्रात: दस बजे राजा साइकिल चौराहे से ही देओल का रोड शो शुरू होगा। यह रोड शो श्रीनगर रोड, मार्टिंडल ब्रिज, जीसीए चौराहा, केसरगंज, डिग्गी बाजार, पड़ाव, क्लॉक टावर, मदार गेट, गांधी भवन, कचहरी रोड, अग्रसेन सर्किल, आगरा गेट होता हुआ नया बाजार चौपड़ पर समाप्त होगा। देओल के रोड शो को लेकर शहर भर में उत्साह बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि देओल हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं। देओल को पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा का उम्मीदवार भी बनाया गया है। देओल मशहूर अभिनेता धर्मेन्द्र के पुत्र हैं। धर्मेन्द्र की पत्नी हेमा मालिनी मथुरा से भाजपा की उम्मीदवार है। देओल के साथ रथ में सवार होने के लिए अजमेर के भाजपा नेताओं में होड़ मची हुई है। कहा जा रहा है कि अजमेर दक्षिण क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक अनिता भदेल और उत्तर क्षेत्र में विधायक वासुदेव देवनानी देओल के साथ रहेंगे।
चर्चा में है जनसम्पर्क:
26 अप्रैल को भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी और श्रीमती अनिता भदेल का जनसम्पर्क चर्चा में रहा। दोनों ने संयुक्त रूप से जनसम्पर्क किया। भदेल और देवनानी लगातार चौथी बार विधायक चुने गए हैं। गत बार दोनों स्वतंत्र प्रभार के मंत्री थे। लेकिन दोनों ने ही एक दूसरे के विधानसभा क्षेत्रों में अपने विभागों के समारोह नहीं करवाए। दोनों के मनमुटाव की चर्चा जयपुर तक होती रही। लेकिन अब जब दोनों मंत्री नहीं है तब एक साथ जनसम्पर्क कर रहे हैं। 26 अप्रैल को दोनों ने शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए दुकानदारों से भाजपा को वोट देने की अपील की। दोनों का जनसम्पर्क आगरा गेट स्थित गणेश मंदिर पर समाप्त हुआ। दोनों ने मंदिर में गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। जनसम्पर्क में बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इनमें सुभाष काबरा, सुभाष चांदना, भारती श्रीवास्तव, रक्षित कच्छावा,  आदि शामिल थे।
एस.पी.मित्तल) (26-04-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Attachments area
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...