अजमेर में जिन तमाशबीनों ने सनी देओल को देखा उन्हीं ने गोविंदा को भी।
सनी के साथ भाजपा और गोविंदा के रोड शो में कांग्रेस के झंडे।
सनी का रोड शो अधूरा रहा।
===========
27 अप्रैल को अजमेर संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार का अंतिम दिन रहा। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही फिल्म अभिनेताओं को बुलाकर प्रचार का समापन करवाया। कांग्रेस के समर्थन में आए फिल्म अभिनेता गोविंदा ने सायं पांच बजे तक रोड शो किया, वहीं भाजपा के समर्थक फिल्म अभिनेता सनी देओल रोड शो को बीच में ही छोड़ कर चले गए। सनी का तमाशा खत्म होने के बाद गोविंदा का तमाशा शुरू हुआ। जो तमाशबीन सनी को देखने के लिए सड़कों पर आए वही गोविंदा को देखने के लिए आतुर दिखे। सनी का तमाशा सुबह दस बजे से शुरू होकर दोपहर एक बजे तक ही रहा। वहीं गोविंदा का दोपहर से शाम तक चला। सनी को बाड़मेर जैसलमेर में भी रोड शो करना था इसलिए अजमेर में उनका रोड शो इंडिया मोटर सर्किल पर ही समाप्त कर दिया गया। तय कार्यक्रम के अनुसार सनी का रोड शो आगरा गेट नया बाजार आदि क्षेत्रों में नहीं पहुंच सका। सूत्रों की माने तो भाजपा के प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के विलम्ब से आने के कारण सनी का रोड शो अधूरा रहा। सनी ने शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए भाजपा को जीताने की अपील की। सनी के साथ वाहन में भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी भी मौजूद थे।
गोविंदा का रोड शो:
गोविंदा ने दोपहर तीन बजे अपना रोड शो जीसीए चौराहे से शुरू किया। खुली जीप में गोविंदा के साथ फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल, प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, कांग्रेस के प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन आदि सवार रहे। जिस प्रकार सनी देओल के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची वैसी होड़ गोविंदा के साथ भी देखी गई। खुली जीप के बोनट पर चढ़कर लोगों ने अपने मोबाइल फोन से सेल्फी भी ली। रोड शो शुरू होने से पहले कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने अपने अपने फिल्म अभिनेताओं के साथ फोटो खींचवाए। हालांकि सनी देओल और गोविंदा अब फिल्म उद्योग में पहले जैसे स्टार नहीं है, लेकिन फिर भी अजमेर में दोनों का क्रेज देखने को मिला।