अजमेर में मतदान के प्रति जबरदस्त उत्साह।
by
Sp mittal
·
April 29, 2019
अजमेर में मतदान के प्रति जबरदस्त उत्साह।
2014 में 68.65 प्रतिशत मतदान हुआ था।
===========
29 अप्रैल को अजमेर संसदीय क्षेत्र में मतदान के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। भीषण गर्मी के बाद भी मतदाताओं ने बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग किया। अजमेर शहर के मुस्लिम बहुल्य खादिम मोहल्ला, अंदर कोट, तारागढ़ आदि क्षेत्रों में भी मतदाताओं में उत्साह देखा गया। 2014 के लोकसभा के चुनाव में 68.65 प्रतिशत मतदान हुआ था। माना जा रहा है कि इस बार भी मतदान का आंकड़ा 65 प्रतिशत के पार होगा। दोपहर तीन बजे तक पचास प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। सुबह मतदान की रफ्तार तेज थी, लेकिन दोपहर को गर्मी की वजह से कमजोर हो गई। दोपहर बाद शाम को छह बजे तक मतदान में तेजी देखी गई। जिला प्रशासन ने खासकर जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा और पुलिस अधीक्षक राष्ट्रदीप सिंह ने मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत जो प्रयास किए उनका भी असर मतदान पर देखा गया। संसदीय क्षेत्र में छुटपुट घटनाओं को छोड़ कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। केसरगंज के एक मतदान केन्द्र पर हंगामे की स्थिति होने के बाद पुलिस ने जल्द ही हालात को नियंत्रण ले लिया।
जातीय समीकरणों का भी असर:
मतदान के दौरान जातीय समीकरणों का भी असर देखा गया। भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के किशनगढ़ क्षेत्र में मतदाताओं की भीड़ मतदान केन्द्रों पर देखी गई। जाट बहुल्य इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को बड़ी उम्मीद है। इस प्रकार नसीराबाद क्षेत्र में गुर्जर मतदाताओं की संख्या को देखते हुए कांग्रेस को काफी उम्मीदे हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट की वजह से गुर्जर मतदाताओं का रुझान कांग्रेस की ओर माना जा रहा है। इसी प्रकार मसूदा विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम बहुल्य गांव में मतदान केन्द्रों पर मुस्लिम मतदाताओं की भीड़ देखी गई। चिकित्सा मंत्री रघु के केकड़ी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर भी मतदाताओं की लम्बी कतारें रही। मतदान पर जातीय समीकरण सुबह से ही हावी रहे।