हार के सवाल पर उखड़ गए कांग्रेस के प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला। 

हार के सवाल पर उखड़ गए कांग्रेस के प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला। 
राजनेताओं से तो ऐसे सवाल पूछे ही जाते हैंं। 
=========
अजमेर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला ने तीस अप्रैल को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस कॉन्फ्रेंस का मकसद मीडिया के द्वारा अजमेर की जनता का आभार जताना था। लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में झुनझुनवाला उस समय उखड़ गए जब वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र याज्ञनिक ने झुनझुनवाला की हार को लेकर सवाल पूछ लिया। याज्ञनिक ने जानना चाहा कि यदि झुनझुनवाला अजमेर से चुनाव हार जाते हैं तब भी क्या वे अजमेर के लोगों से सम्पर्क बनाए रखेंगे? यह सवाल इसलिए भी पूछा गया कि रिजु ने  चुनावी सभाओं में कहा कि वे आगामी पांच वर्षों तक अजमेर के लोगों से जुड़े रहेंगे और दो वर्षों में पेयजल की समस्या का समाधान कर देंगे। चूंकि रिजु तीन हजार करोड़ रुपए के कारोबारी है, इसलिए औद्योकि क्रांति भी अजमेर में लाएंगे। लेकिन याज्ञनिक के इस सवाल से रिजु उखड़ गए और उन्होंने कहा कि यह सवाल पूरी तरह काल्पनिक है। उन्होंने का मैं कैसे चुनाव हार सकता हंू। मैं इस सवाल का सांसद बनने के बाद जवाब दूंगा। रिजु का कहना रहा कि मुझ पर यह आरोप लगाया गया कि मैंने धन-बल से चुनाव प्रचार किया है। मुझे पता है कि धनबल का कैसे उपयोग होता है, लेकिन मैंने चुनाव पूरी तरह जन बल पर लड़ा है। उन्होंने कहा कि मेरे हारने का सवाल ही नहीं उठता। मैं भारी मतों से जीत रहा हंू। रिजु ने यह भी कहा कि पूरे चुनाव में कांग्रेस में कहीं भी भीतर घात देखने को नहीं मिली। कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर काम किया है। अजमेर के लोगों ने उनके प्रति जो स्नेह और प्यार दिखाया है उसके लिए वे आभारी हैं। अजमेर के लोगों के इस प्यार को वे कभी भी भुला नहीं पाएंगे। अजमेर के लोगों के सुख दु:ख में साथ खड़े रहेंगे। चूंकि अजमेर में 29 अप्रैल को मतदान हो चुका है, इसलिए अब मैं राजस्थान के दूसरे क्षेत्रों में जाकर कांग्रेस का प्रचार करुंगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव महेन्द्र सिंह रलावता और शहर अध्यक्ष विजय जैन भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि रिजु भीलवाड़ा के रहने वाले हैं और उनका कपड़े का कारोबार भी भीलवाड़ा में ही है। रिजु ने भीलवाड़ा से ही टिकिट की दावेदारी की थी, लेकिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा रिजु को अजमेर ले आए। इसमें कोई दो राय नहीं कि रिजु ने पूरी मेहनत के साथ अजमेर में चुनाव लड़ा।
भागीरथ ने भी किया जीत का दावा:
भाजपा के प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने भी तीस अप्रैल को जीत का दावा किया। मीडिया कर्मियों से संवाद करते हुए चौधरी ने कहा कि मतदान के बाद समीक्षा की गई, जिसमें भाजपा की जीत तय है। उन्होंने कहा कि इस बार मतदाताओं के सामने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चेहरा रहा। लोगों ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट दिया है।
एस.पी.मित्तल) (30-04-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...