अजमेर में नेशनल हाईवे के किनारे बीपीसीएल के पम्प से भरा जा रहा है डीजल।
by
Sp mittal
·
May 5, 2019
अजमेर में नेशनल हाईवे के किनारे बीपीसीएल के पम्प से भरा जा रहा है डीजल। कभी भी हो सकती है दुर्घटना।
=========
नेशनल हाईव से कितनी दूरी पर पेट्रोल पम्प हो इसके नियम कायदे बने हुए हैं, लेकिन इन नियम कायदों की धज्जियां उड़ाते हुए अजमेर के तबीजी के निकट अजमेर विकास प्राधिकरण के उद्यान के सामने नेशनल हाईवे के किनारे बीपीसीएल के पेट्रोल पम्प से डीजल भरा जा रहा है। यह पम्प हाईवे से इतना निकट है कि कभी भी दुर्घटना हो सकती है। बीपीसीएल के सेल्स ऑफिसर हितेश मानते हैं कि डीजल का डिस्पेंसर हाईवे के किनारे खतरनाक स्थिति में हैं। हितेश ने बताया कि हाईवे के निर्माण की वजह से कंपनी का पेट्रोल पम्प की भूमि कम हो गई है। हमने अजमेर विकास प्राधिकरण से पम्प के लिए दूसरे स्थान पर भूमि की मांग की है, लेकिन प्राधिकरण ने अभी तक भी कोई निर्णय नहीं लिया है। प्राधिकरण जब भूमि उपलब्ध करवाएगा तब पेट्रोल पम्प को शिफ्ट किया जाएगा। इस बीच पेट्रोल पम्प मालिक को निर्देश दिए गए है कि डीजल का जो डिस्पेंसर हाईवे के किनारे हैं उससे सप्लाई बंद कर दी जाए। लेकिन पेट्रोल पम्प का मालिक कंपनी के निर्देशों को नहीं मान रहा है। चूंकि वाहन चालकों को सुगमता होती है इसलिए इसी डिस्पेंसर से डीजल भरवाया जाता है। यह बात अलग है कि हाईवे से गुजरते तेज वाहन कभी भी डीजल भरवाते वाहनों से टकरा सकते हैं। वैसे भी पेट्रोल पम्प की स्थिति अब हाइवे पर ही आ गई है। नियमों के अनुसार तो बीपीसीएल के अधिकारियों को खतरनाक डिस्पेंसर से सप्लाई तत्काल प्रभाव से बंद करवा देनी चाहिए। लेकिन मिली भगत की वजह से ऐसा संभव नहीं हो रहा है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि कभी भी इस पम्प पर दुर्घटना हो सकती है।