तो क्या पाकिस्तान का पत्रकार भारत के प्रधानमंत्री की तारीफ करेगा?
अमरीका की टाइम मैगजीन में मोदी पर प्रतिकूल टिप्पणी।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया।
===========
अमरीका की टाइल मैगजीन ने अपने एशिया संस्करण में भारत के लोकसभा चुनाव को लेकर एक स्टोरी प्रकाशित की है। मैगजीन के कवर पेज पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फोटो छापा है और लिखा है कि मोदी भारत का प्रमुख विभाजनकारी है। यह मैगजीन भले ही अमरीका से निकलती हो, लेकिन इस स्टोरी को पाकिस्तान के पत्रकार आतिश तासीर ने लिखा है। चूंकि पाकिस्तान के पत्रकार ने कांग्रेस के नेताओं की मन की बात लिखी है, इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर दिया है। राहुल गांधी अपने भाषणों में आरएसएस और मोदी की विचारधारा को देश से खत्म करने की बात कहते हैं। नरेन्द्र मोदी भारत के विभाजनकारी है या नहीं, इसका पता तो 23 मई को चलेगा। लेकिन सवाल उठता है कि क्या पाकिस्तान का पत्रकार भारत के प्रधानमंत्री की तारीफ करेगा? क्या आतिश तासीर से यह उम्मीद की जा सकती है कि वह भारत के प्रधानमंत्री की तारीफ करें? यदि कोई पाकिस्तानी पत्रकार मोदी की तारीफ कर दे, उसका पाकिस्तान में रहना मुश्किल हो जाएगा। असल में पाकिस्तान के लोगों में देशभक्ति है और वहां के पत्रकार कभी भी उस देश के प्रधानमंत्री की तारीफ नहीं कर सकते, जिसने हाल ही में बालाकोट पर एयर स्ट्राइक की हो। जो प्रधानमंत्री पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारने की बात कर रहा हो, उस प्रधानमंत्री की तारीफ पाकिस्तान का पत्रकार कैसे कर सकता है? जब मोदी अपने देश को मजबूत करने में लगे हुए तो तब पाकिस्तान का पत्रकार तो मोदी को विभाजनकारी ही कहेगा। पाकिस्तान के पत्रकार तो भारत के उन्हीं प्रधानमंत्रियों की तारीफ करेंगे, जिनके कार्यकाल में कश्मीर से चार लाख हिन्दुओं को प्रताडि़त कर भगा दिया गया। भारत का जो प्रधानमंत्री कश्मीर के अलगाववादियों से दिल्ली और लाहौर में तर्क करे उसकी तारीफ तो पाकिस्तान के पत्रकार कर सकते हैं।
मोदी जब कश्मीर के अलगाववादियों और उनके हिमायतियों को जेल में डाल रहे है तब पाकिस्तान का कोई पत्रकार कैसे प्रशंसा कर सकता है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का टाइम मैगजीन की स्टोरी पर ट्वीट किया जाना भी गलत नहीं है। क्योंकि नरेन्द्र मोदी कह रहे हैं कि पिछले पांच वर्ष में भ्रष्टाचारियों को वे जेल के दरवाजे तक ले आए हैं। अगले पांच वर्ष में ऐसे भ्रष्टाचारी जेल के अंदर होंगे। टाइम मैगजीन के पाकिस्तानी पत्रकार का आरोप है कि मोदी ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में विकास और जनता की भलाई का कोई कार्य नहीं किया। शायद पाकिस्तानी पत्रकार आतिश तासीर को प्रधानमंत्री की मुद्रा योजना में बेरोजगारों को कम ब्याज दर पर ऋण, ग्रामीण महिलाओं को रसोई गैस का सिलेंडर, गरीब परिवारों में नि:शुल्क बिजली कनेक्शन, आयुषमान भारत योजना में गरीबों को पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा योजना, घर घर में शौचालय आदि योजनाओं की जानकारी नहीं होगी। ये ऐसी योजनाएं हैं जिनका लाभ पिछले पांच वर्षों में गांव ढाणी के ग्रामीणों तक पहुंचा है। चूंकि पत्रकार आतिश तासीर पाकिस्तानी सोच के पत्रकार हैं इसलिए नरेन्द्र मोदी को विभाजनकारी ही बताएंगे।