किसी भी सर्वे में अजमेर की सीट को कांग्रेस के पक्ष में नहीं दिखाया। 

किसी भी सर्वे में अजमेर की सीट को कांग्रेस के पक्ष में नहीं दिखाया।
पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा स्वीटजरलैंड दौरे पर।

=========
हालांकि लोकसभा चुनाव का अधिकृत परिणाम 23 मई को आएगा और तभी तय होगा कि अजमेर का सांसद कौन बनेगा। लेकिन 19 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हो जाने के बाद अधिकांश न्यूज चैनलों ने सर्वे के आधार पर परिणामों का अनुमान लगाया है। इसमें राजस्थान की 25 सीटें भी शामिल की गई। न्यूज चैनलों के सर्वे में राजस्थान में कांग्रेस को जीरो से लेकर 6 सीटें तक मिल सकती है। एबीपी न्यूज ने 19 से अधिक इंडिया टूडे ने 23 से 25, न्यूज18 ने 22 से 23, रिपब्लिक टीवी ने 19-23, टाइम्स नाऊ ने 20 तथा इंडिया टीवी ने 21 सीटें भाजपा को प्राप्त होने का अनुमान लगाया है। यानि कांग्रेस का सूपड़ा साफ भी हो सकता है।
यदि कांग्रेस को सीटें मिलती हैं तो पांच-छह संसदीय क्षेत्रों में जीत दर्ज हो सकती है। जानकारों की माने तो इन पांच-छह सीटों में अजमेर की सीट शामिल नहीं है। किसी सर्वे में कांग्रेस को नागौर, अलवर बाड़मेर तो किसी सर्वे में जोधपुर, टोंक आदि की सीटे बताई गई है। सभी सर्वों में कांग्रेस को बीस सीटों पर हार बताई गई है। हार वाली सीटों में ही अजमेर भी शामिल हैं। मालूम हो कि कांग्रेस ने अजमेर से तीन हजार करोड़ के कारोबारी रिजु झुनझुनवाला को उम्मीदवार बनाया है। रिजु का मुकाबला ग्रामीण पृष्ठभूमि के भाजपा उम्मीदवार भागीरथ चौधरी से रहा। हालांकि चौधरी ने पहले ही दिन से प्रधानमंत्री का चेहरा सामने रख दिया। भागीरथ का कहना रहा कि भाजपा को दिया जाने वाला वोट नरेन्द्र मोदी को दोबारा से प्रधानमंत्री बनवाएगा। भागीरथ को इस प्रचार अभियान का फायदा भी हुआ। जबकि रिजु झुनझुनवाला ने पूरी प्रचार स्वयं पर केन्द्रित रखा। आखबारों के विज्ञापनों में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तक का फोटो नहीं लगाया। अधिकांश विज्ञापन और प्रचार सामग्री पर स्वयं के फोटो ही लगाए। कांग्रेस की योजनाओं के बजाए स्वयं की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। रिजु का कहना रहा कि जिस प्रकार मैंने अपना कारोबार देश दुनिया में बढ़ाया है उसी प्रकार अजमेर का आगे बढ़ाउंगा। रिजु का प्रचार कांग्रेस के घोषणा पत्र से अलग हटकर दूर करने पर सीमित रहा। हालांकि रिजु को जीतवाने की जिम्मेदारी डिप्टी सीएम सचिन पायलट और चिकित्सामंत्री रघु शर्मा की थी, लेकिन इन दोनों ने रिजु को अपेक्षित सहयोग नहीं किया। अब यदि रिजु अजमेर से जीतते हैं तो यह उनकी राणनीति की जीत होगी। चैनलों के सर्वे कुछ भी कहें, लेकिन रिजु अपनी जीत के प्रति अभी भी आश्वस्त हैं। यह बात अलग है कि 29 अप्रैल को मतदान हो जाने के बाद रिजु अजमेर नहीं आए हैं। असल में रिजु भीलवाड़ा के बड़े कपड़ा कारोबारी हैं। उनकी कंपनी एलएनजे के अधीन मयूर सूटिंग जैसे फर्में संचालित होती है। रिजु की कंपनी हाईड्रो पावर का संचालन भी करती है। लेकिन अजमेर के कांगे्रसियों ने प्रचार में जो रवैया अपनाया उसे रिजु कभी भी नहीं भूलेंगे। तीन हजार करोड़ के कारोबारी को 10-20 करोड़ खर्च हो जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन अजमेर के कांग्रेसियों ने रिजु के सदव्यवहार का ख्याल ही नहीं रखा। रिजु को सब पता है कि किस तरह सामाजिक संगठनों के सम्मेलन हुए हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की गंभीरता का अंदाजा इससे लगता है कि इन दिनों वे स्वीटजरलैंड के सरकारी दौरे पर हैं। रघु 23 मई को परिणाम वाले दिन ही लौटेंगे। जब कांग्रेस के सभी नेता परिणाम को लेकर चिंतित है तब रघु शर्मा सरकारी खर्चे से विदेश यात्रा पर हैं। रघु शर्मा अजमेर के केकड़ी से कांग्रेस के विधायक हैं। लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने राहुल गांधी के हवाले से साफ कहा था कि राजस्थान में जिस मंत्री के इलाके से कांग्रेस उम्मीदवार की हार होगी, उसका मंत्री पद वापस ले लिया जाएगा। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 मई को रघु शर्मा ने विश्व स्वास्थ संगठन की सभा में मातृ स्वास्थ्य पैनल के अंतर्गत राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क योजना के बारे में जानकारी दी। साथ ही प्रसूता गृह की गुणवत्ता में सुधार आदि कार्यों के बारे में भी बताया।
एस.पी.मित्तल) (20-05-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Attachments area
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...